Site icon News Jungal Media

दिल्ली में छठ पर्व पर एक दिन का अवकाश, एलजी के प्रस्ताव पर सीएम ने दी हरी झंडी

राजधानी दिल्ली में छठ पर्व के अवसर पर सात नवंबर को अवकाश रहेगा। दिल्ली सरकार की ओर से जल्द ही इस अवकाश को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

मुख्यमंत्री आतिशी ने बताया कि छठ पर्व पर भव्य आयोजन किए जाएंगे। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पहले मुख्यमंत्री आतिशी को एक पत्र लिखकर छठ के दिन छुट्टी की मांग की थी, जिस पर सीएम ने हरी झंडी दिखा दी है।

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखकर सात नवंबर को दिल्ली में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री आतिशी ने ट्वीट करके जानकारी दी कि उन्हें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि सात नवंबर को छठ पर्व की छुट्टी होगी, ताकि सभी पूर्वांचली भाई-बहन धूमधाम से इस पर्व को मना सकें।

बता दें कि सात नवंबर को छठ पर्व है, और इसे ध्यान में रखते हुए राज्यपाल ने सार्वजनिक छुट्टी घोषित करने की फाइल जल्दी भेजने के लिए आतिशी को पत्र लिखा था।

इसे भी पढ़ें : सीएम सुक्खू ने देहरा में एसपी और मुख्यमंत्री कार्यालय का किया शुभारंभ

पत्र में उपराज्यपाल ने लिखा, “कुछ ही दिनों में हम छठ मना रहे होंगे। आस्था का यह महापर्व चार दिनों तक मनाया जाता है, जिसमें तीसरा दिन जब अस्ताचल सूर्य भगवान को अर्घ्य अर्पित किया जाता है, सबसे महत्वपूर्ण है। इस साल सात नवंबर को पड़ने वाला यह दिन पहले से प्रतिबद्ध अवकाश के रूप में घोषित है। मेरा आग्रह है कि सरकार सात नवंबर को पूर्णकालिक अवकाश के रूप में घोषित करे और इससे संबंधित फाइल शीघ्रातिशीघ्र प्रेषित की जाए।”

Exit mobile version