दिल्ली पुलिस ने दर्ज किए WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह और सहायक सचिव के बयान

महिला पहलवानों की शिकायत की जांच करने के लिए छह पुलिसवालों की एसआईटी टीम बनाई गई है जिसमें चार महिलाएं हैं। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस की महिला डीसीपी के अधीन 10 पुलिसवालों की भी एक टीम को बनाया है।

News Jungal Desk: देश की राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों की शिकायत पर एक्शन लेते हुए आज दिल्ली पुलिस ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के बयानों को दर्ज किया हैं। इसके साथ ही पुलिस ने उनसे कुछ अन्य दस्तावेज भी मांगे हैं। मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने उन पर लगे सभी आरोपों को नकारा है।

इस मामले की जांच के लिए छह पुलिसवालों की एसआईटी टीम बनाई गई है जिसमें चार महिलाएं हैं। इसके साथ ही महिला डीसीपी के अधीन 10 पुलिसवालों की भी एक टीम को बनाया गया है।

सहायक सचिव का बयान भी हुआ दर्ज

बृजभूषण शरण सिंह के साथ ही कुश्ती संघ के सहायक सचिव विनोद तोमर के भी बयान को दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस की एफआईआर में विनोद तोमर भी आरोपी बनाए गए हैं। बृजभूषण के 2 बार बयान दर्ज किए जा चुके हैं, अभी और भी दर्ज किए जाएंगे। उनसे कुछ अन्य दस्तावेज भी मांगे गए हैं। उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया है। पुलिस के साथ ही एसआईटी की टीम भी बृजभूषण से पूछताछ करेगी।

Read also: कांग्रेस ने उठाए EVM पर सवाल; चुनाव आयोग ने कहा झूठी है सूचना

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top