सालिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में बताया कि पहलवानों की शिकायत पर आज दिल्ली पुलिस WFI अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेगी। दिल्ली पुलिस ने भी कोर्ट से यह बात स्वीकार कर ली है।
News Jungal Desk: डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृज भूषण शऱण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग वाली पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो चुकी है। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से कहा कि वे प्राथमिकी आज ही दर्ज करेंगे। सालिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी कि दिल्ली पुलिस आज शाम तक प्राथमिकी दर्ज कर लेगी।
वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में महिला पहलवानों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए निर्देश जारी करने का उच्चतम न्यायालय से आग्रह किया। दिल्ली पुलिस की ओर से पेश हुए तुषार मेहता का कहना है कि पुलिस इन सभी चिंताओं का समाधान कर सकती है।
Read also: महाराष्ट्र में जल्द आएगा सियासी भूचाल? शिंदे गुट का दावा- कई विधायक संपर्क में