Site icon News Jungal Media

डिलिवरी बॉय ने महिला को फोन पर किया प्रपोज, कंपनी ने लिया इस पर एक्शन

ट्विटर पर एक डोमिनोज डिलिवरी बॉय से जुड़ा हुआ मामला तेजी से वायरल हो रहा है. कनिष्का नाम की महिला ने ट्विटर पर खुलासा किया है कि उन्होंने डोमिनोज से ऑनलाइन एक पिज्जा मंगवाया था. इसके बाद उनके साथ जो कुछ भी हुआ इससे वह काफी डर चुकी हैं. डिलिवरी बॉय ने उन्हें मैसेज करके कहा ‘मैं आपको पसंद करता हूं.’

News Jungal Desk: हम सब अपने काम के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का रोज ही उपयोग करते हैं. चाहे वह ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन कैब बुकिंग, या फिर ऑनलाइन फूड डिलिवरी का प्लेटफॉर्म हो. हम सब अपना फोन नंबर, ईमेल आईडी जैसी जानकारियां इन प्लेटफॉर्म को उपलब्ध कर देते हैं. अब जरा सोचिए कि कोई आपसे जुड़ी जानकारी निकालकर आपको परेशान करने लगे तो फिर क्या होगा. इसी तरह की एक घटना उत्तर प्रदेश से घटना सामने आई है.

हाल ही में घटी इस घटना ने एक बार फिर ग्राहक की संपर्क जानकारी का दुरुपयोग करने के बाद इसे लेकर चिंताएं खड़ी कर दी हैं. यह घटना तब सामने आई जब एक कनिष्का नाम की महिला ने ट्विटर पर इस पूरी घटना का खुलासा किया. कनिष्का ने कबीर नाम के डिलिवरी एक्जीक्यूटिव के साथ अपनी व्हाट्सएप चैट ट्विटर पर शेयर की है, जिसमें कनिष्का ने बताया कि उन्होंने डोमिनोज से ऑनलाइन एक पिज्जा मंगवाया था. इसके बाद उनके साथ जो कुछ भी हुआ उससे वह काफी डर गईं.

कनिष्का ने बताया कि डोमिनोज से पिज्जा मंगाने के 1 दिन बाद उसे डिलिवरी बॉय का मैसेज आया. मैसेज में डिलिवरी बॉय ने लिखा ‘सॉरी मेरा नाम कबीर है, कल मैं आपके यहां पिज्जा देने के लिए आया था. मैं वही हूं और मैं आपको पसंद करता हूं.’ कनिष्का ने इस चैट के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए लिखा ‘मैं पूछना चाहती हूं कि क्या किसी डिलीवरी बॉय को इसलिए भेजा जाता है, ताकि वह कस्टमर के नंबर और एड्रेस का गलत तरीके से उपयोग करे. अगर ये लड़का मुझे पसंद करता भी है तो क्या कंपनी के जरिए फोन नंबर का दुरुपयोग करना ठीक है?’

Read also: यूरोपीय डॉक्टर ने CM योगी को दंगे रोकने के लिए बुलाया फ्रांस

Exit mobile version