Dengue Attack: डेंगू ने फैलाया खौफ, एक और मौत की बात आई सामने, प्रदेश में बढ़ रही मरीजों की संख्या…

डेंगू का रूप लगातार भयावह हो रहा है। कोटद्वार में गुरुवार को डेंगू से एक और मौत हो गई। प्रदेशभर में डेंगू के लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या एक चिंता का विषय बनी हुई है।

News jungal desk: कोटद्वार में डेंगू के चलते एक और मौत हो गई। यहां अब तक डेंगू से 4 लोगों की जान जा चुका है। प्रदेशभर में डेंगू के लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या एक चिंता का विषय बनी हुई है।

डेंगू की चपेट में आकर गुरुवार को जौनपुर निवासी मनोज नेगी (38) की मौत हो गई है। गाड़ी घाट निवासी विकास महेश्वरी ने बताया कि सोमवार को मनोज नेगी की हालत बिगड़ने पर कोटद्वार बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद हालत बिगडने पर उन्हें देहरादून रेफर कर दिया था। जहां गुरुवार को उनकी मौत हो गई।

डेंगू का स्ट्रेन डी-2 ले रहा मरीजों की जान
डेंगू का स्ट्रेन डी-2 लोगों की जान ले रहा है। डेंगू का रूप लगातार भयावह होता जा रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि डेंगू किडनी, लिवर और फेफड़ों पर सीधा अटैक कर रहा है। इस साल अब तक जिले में 13 मरीजों की मौत हो चुकी है। दून में डेंगू के सबसे घातक स्ट्रेन डी-2 की पुष्टि हुई है। दून मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबॉयोलॉजी लैब में डेंगू एलायजा पॉजिटिव के बाद सीरोटाइप आरटीपीसीआर जांच जिन सैंपलों की हुई, उनमें 95 फीसदी में डी-2 स्ट्रेन मिला है।

Read also: मुजफ्फरपुर में बड़ा नाव हादसा,बागमती नदी में पलटी 33 बच्चों से भरी नाव, 16 लापता

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top