दिल्ली एनसीआर में बारिश का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया. दिल्ली-एनसीआर में काले घने बादल छाए हुए हैं. वहीं कई जगहों पर धूल भरी आंधी चल रही है

News Jungal Desk :- दिल्ली एनसीआर में बारिश का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है । दिल्ली-एनसीआर में काले घने बादल छाए हुए हैं । वहीं कई जगहों पर धूल भरी आंधी चल रही है । आईएमडी ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया था कि दिल्ली और उससे सटे आसपास इलाकों में बारिश होगी और धूल भरी आंधी भी चलेगी और जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया. दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा के पलवल, फरीदाबाद और नूंह सहित कई जिलों में धूल भरी आंधी चल रही है. हालांकि रविवार को दिल्ली में एकदम तेज धूप निकली थी. लेकिन रात होते-होते मौसम ने भर करवट ले ली और बारिश का सिलसिला शुरू हो गया. आज सुबह में दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई, जिसके चलते दिल्ली वालों की सुबह थोड़ी ठंडी रही है।
Read also : अहमदाबाद में कल से हो रही बारिश के कारण धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम स्थल पर भरा पानी