Devara Review: जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा दे रही है प्रभास की बाहुबली को टक्कर !

Devara Review: जूनियर एनटीआर की देवरा का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे | रिलीज होते ही इसका पहला रिव्यू सामने आ गया है |

देवारा को इंतजार खत्म हो चुका है | फिल्म ने रिलीज के साथ ही धमाल मचा दिया है | देवरा से एक बार फिर जूनियर एनटीआर लोगों को इंप्रेस करने में कामयाब साबित हुई हैं | जहां  जूनियर एनटीआर हीरो बने हैं वहीं सैफ अली खान (devara cast and crew) ने विलेन बनकर सभी को चौंका दिया है |

Devara Review

फिल्म में  जूनियर एनटीआर के अपोजिट जाह्नवी कपूर को कास्ट (devara cast) किया गया है | फिल्म के रिलीज होते ही इसका पहला रिव्यू सामने आ गया है | देवरा का पहला रिव्यू काफी इंप्रेस करने वाला है |

सोशल मीडिया पर फिल्म क्रिटिक कोर्टनी हॉवर्ड ने देवरा का रिव्यू शेयर किया है और उन्होंने फिल्म की काफी तारीफ भी की है | उन्होंने  जूनियर एनटीआर के एक्शन को जबरदस्त बता दिया है |

Read More : Stree 2 on OTT: थिएटर्स के बाद अब OTT पर होगा सरकटे का आतंक !

Devara First Review

devara cast

कोर्टनी हॉवर्ड ने देवरा के रिव्यु में लिखा, ‘देवरा (Devara Part 1) एक धमाकेदार, रोमांचक और बेहतरीन एड्रेनालाईन रश है | यह बहुत ही कठिन है, जिसमें विशाल पैमाने की क्रूरता, दिल की धड़कनें तेज करने वाले दांव और धमाकेदार एक्शन एक साथ हैं | डांस और फाइट कोरियोग्राफी बहुत बढ़िया है। एन.टी. रामा राव जूनियर ने आग और करिश्मा दिखाया है। मजेदार चीजें!’

जूनियर एनटीआर की तारीफ की

Devara FIRST Review Out

कोर्टनी ने आगे लिखा-जूनियर एनटीआर के कैरेक्टर का इंट्रोडक्शन काफी (devara movie review) अच्छा था | एनटीआर छलांग लगाकर आते हैं | कोर्टनी के रिव्यू के बाद लोग इस फिल्म को और देखने जा रहे हैं |

read more : Race 4: रेस 4 में सैफ अली खान की वापसी भाईजान हुए बाहर !

फैंस ने भी की तारीफ (Devara FIRST Review Out)

जिन फैंस ने देवरा का सुबह का शो देखा है वो भी उनकी तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं | एक फैन (Devara fans review India) ने लिखा मैंने अभी-अभी देवरा देखी और मैं हक्का-बक्का रह गया ! देवरा के एक्शन और परफॉर्मेंस.. सब कुछ बेहतरीन है |

Jr NTR ने वाकई दमदार प्रदर्शन किया है | देवरा बाहुबली के बराबर अगली बड़ी पैन इंडिया ब्लॉकबस्टर बनने जा रही है | इसे फिर से देखने का बेसब्री से इंतजार है !

Devara First Review

देवरा : पार्ट 1 बहुत धूमधाम से रिलीज़ (devara part 1 release date) हो चुकी है। यह फिल्म जूनियर एनटीआर की छह साल में पहली सोलो रिलीज़ है | फिल्म ने पहले ही 80 करोड़ रुपये की टिकटें बेच दी हैं |

Read More : Devara Advance Booking Report: स्त्री 2 को टक्कर देने आ गया देवरा, एडवांस बुकिंग है जबरदस्त!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top