शारदीय नवरात्र में श्रद्धालुओं को नहीं करना होगा दिक्कतों का सामना, मां विंध्यवासिनी धाम के लिए चलेगी नवरात्रि स्पेशल बस

मेले के दौरान उत्तर प्रदेश ही नहीं मध्य प्रदेश, उत्तर राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली सहित देश के विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मिर्जापुर पहुंचते हैं. ऐसे में नवरात्रि में भक्तों की भीड़ को देखते हुए 180 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा. रेलवे के द्वारा भी विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर 11 अतिरिक्त ट्रेनों का भी ठहराव किया जाएगा

News jungal desk : इस साल शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ 15 अक्टूबर से हो रहा है. विंध्यांचाल में 23 अक्टूबर यानि महानवमी तक चलने वाले मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी के दरबार में खुशहाली और अमन-चैन की मनौती मांगने आते हैं । और मेले के दौरान उत्तर प्रदेश ही नहीं मध्य प्रदेश, उत्तर राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली सहित देश के विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मिर्जापुर पहुंचते हैं । और ऐसे में नवरात्रि में भक्तों की भीड़ को देखते हुए 180 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा । और रेलवे के द्वारा भी विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर 11 अतिरिक्त ट्रेनों का भी ठहराव किया जाएगा ।

मां विंध्यवासिनी मंदिर में नवरात्रि में लाखों की संख्या में भक्ति पहुंचते हैं । और ज्यादातर भक्त बस के माध्यम से मां विंध्यवासिनी धाम में पहुंचते हैं । और भक्तों की भीड़ को देखते हुए एआरएम ने अतिरिक्त बसों के संचालन के लिए पत्र लिखा था . इसके बाद अलग-अलग डिपो से 180 बस मिर्जापुर- विंध्याचल रूट पर आवंटित की गई है । और इन बसों का संचालन 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक के लिए होगा । और मां विंध्यवासिनी मंदिर में ज्यादातर भक्त गाजीपुर, मऊ, बलिया, वाराणसी, भदोही, सोनभद्र व प्रयागराज आदि जगहों से आते है । औऱ ऐसे में इन जगहों पर अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा ।

इन रूटों पर आवंटित की गई हैं अतिरिक्त बस
एआरएम की मांग के बाद मिर्जापुर-विंध्याचल रोड पर अतिरिक्त बसें आवंटित की गई है । और एआरएम एस. के. सेठ के मुताबिक नवरात्रि में श्रद्धालुओं के लिए मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग पर 25 बसें, मिर्जापुर वाराणसी मार्ग पर 65 बसें, मिर्जापुर- जौनपुर-आजमगढ़ पर 25 बसें, मिर्जापुर-सोनभद्र रूट पर 30 बसें, मिर्जापुर-हनुमना रूट पर 4 व मिर्जापुर- घोरावल रूट पर 5 अतिरिक्त बसों का संचालन होगा. 25 अतिरिक्त बसें मिर्जापुर रोडवेज में रिजर्व रहेगी जो मांग बढ़ने पर चलाई जाएगी ।

दो मिनट के लिए रुकेंगी ये ट्रेन
विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर 11 ट्रेनों का दो मिनट के लिए भी ठहराव होगा । और एसएमवीटी बेंगलुरु-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, हावड़ा -जोधपुर एक्सप्रेस, जोगबनी-आनंद विहार ट. एक्सप्रेस, हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक ट.-पाटलिपुत्र सुपरफास्ट एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक ट.-भागलपुर एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक ट.-गुवाहाटी एक्सप्रेस, कामख्या-दिल्ली ब्रम्हपुत्र मेल, लोकमान्य तिलक ट.- गुवाहाटी एक्सप्रेस व लोकमान्य तिलक ट.-बनारस एक्सप्रेस का ठहराव होगा ।

Read also : CM योगी आदित्यनाथ का अमेठी दौरा कल, ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट, यहां जानें पूरा रूट प्लान

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top