Air Asia पर DGCA ने ठोका 20 लाख का जुर्माना, पायलटों के प्रशिक्षण में मिली थी गंभीर चूक

Fine of Rs 20 Lakh on Air Asia: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने पायलटों की ट्रेनिंग में एक गंभीर चूक का मामला पकड़े जाने के बाद विमान कंपनी Air Asia पर 20 लाख रुपये का जुर्माना ठोक दिया है. नागरिक उड्डयन की नियामक संस्था DGCA ने पाया कि पायलटों की कुशलता की जांच के दौरान तय कार्यक्रम के अनुसार एयर एशिया के पायलटों ने कुछ एक्सरसाइज परफॉम नहीं किए. एयर एशिया के प्रशिक्षण प्रमुख को अपने कर्तव्यों का पालन करने में विफल पाए जाने पर उन्हें तीन महीने के लिए उनके पद से हटा दिया गया है. इसके अलावा आठ नामित परीक्षकों पर तीन-तीन लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया हैे.

News Jungal National desk: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने सिविल एविएशन के जरूरी नियमों का पालन नहीं करने पर विमान कंपनी Air Aisa पर 20 लाख रुपयों का जुर्माना ठोका है. नागरिक उड्डयन की नियामक संस्था DGCA ने कहा कि पायलटों की कुशलता की जांच के दौरान तय कार्यक्रम के अनुसार एयर एशिया के पायलटों के द्वारा कुछ एक्सरसाइज परफॉम नहीं किए गए थे. नियामक संस्था डीजीसीए ने कहा कि अपने काम में लापरवाही बरतने के लिए एयर एशिया के 8 नामित परीक्षकों में से प्रत्येक पर 3 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. यह कार्रवाई सिविल एविएशन के जरूरी नियमों के मुताबिक काम नहीं करने पर की गई है.

विमानन नियामक डीजीसीए की जांच में पाया गया कि एयरएशिया (इंडिया) लिमिटेड के पायलटों की प्रवीणता जांच के दौरान लापरवाही बरती जा रही थी, जबकि उनको पूरा करना अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन द्वारा तय नियमों के हिसाब से बहुत ही जरूरी है. इस तरह DGCA के नियमों का उल्लंघन हुआ है. एयरलाइन एयर एशिया के प्रशिक्षण प्रमुख को DGCA नागरिक उड्डयन नियमों के मुताबिक अपने कर्तव्यों का पालन करने में विफल रहने पर तीन महीने के लिए उनके पद से हटा दिया गया है. इसके अलावा आठ नामित परीक्षकों में से प्रत्येक पर तीन-तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने संबंधित प्रबंधक, प्रशिक्षण प्रमुख और एयर एशिया के सभी नामित परीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था कि अपने दायित्वों को पूरा करने में विफल रहने के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए. उनके लिखित जवाबों की जांच की गई और उसके आधार पर ये कार्रवाई की गई है. इस तरह की चूक को काफी खतरनाक माना गया है. पायलटों के कंधों पर यात्रियों को सुरक्षित पहुंचाने की जिम्मेदारी होती है. अगर उनकी ट्रेनिंग में किसी भी तरह की चूक होती है तो इससे यात्रियों की जान जोखिम में पड़ सकती है. इसे ही देखते हुए डीजीसीए ने एयर एशिया के खिलाफ ये कड़ा कदम उठाया है.

Read also: नागपुर में फिरकी के आगे ढेर हुए कंगारू.. तीसरे दिन ही टेक दिए घुटने.. भारत को पारी से मिली बड़ी जीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *