Site icon News Jungal Media

Uttarakhand: दो फरवरी को धामी कैबिनेट करेगी श्री राम मंदिर के दर्शन, सीएम धामी ने दी जानकारी…

प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में हुए कई अहम फैसलों के बीच सीएम धामी ने एक और फैसला लिया। दो फरवरी को धामी कैबिनेट अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए जाएगी।

News jungal desk: 2 फरवरी को धामी कैबिनेट अयोध्या जाएगी। बुधवार को सीएम धामी ने यह निर्णय लिया। आपको बता दें कि धामी ने कहा कि सभी श्री राम मूर्ति के दर्शन के लिए एक साथ जाएंगे। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि , हम सभी प्रभु श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बने हैं। यह एक हर्ष-उल्लास और देश को गौरवान्वित करने वाल क्षण है। 

अयोध्या में श्रीराम के बाल विग्रह रूप की प्राण प्रतिष्ठा के बाद सीएम ने कहा कि प्रभु श्रीराम के न्याय, नैतिकता, सत्यनिष्ठा, साहस, शालीनता और करुणा के भाव को अपने जीवन में लाने के लिए संकल्प लेने का दिन है। इसके साथ ही उन्होने कहा, संतों की तपस्या, कारसेवकों के बलिदान, करोड़ों सनातनियों की प्रतीक्षा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रबल इच्छाशक्ति के परिणामस्वरूप अयोध्या में रामलला भव्य एवं दिव्य मंदिर में विराजमान हो गए हैं। यह स्वर्णिम अवसर हम सभी के जीवन में परम सौभाग्य लेकर आया है।

Read also: छह साल पहले हुई थी शादी, विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस…

Exit mobile version