Dhanush’s Raayan OTT Release :बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के बाद ‘रायन’ रिलीज़ हो रही है ओट्ट पर

Dhanush’s Raayan OTT Release :धनुष स्टारर कम बजट में बनी और 150 करोड़ कमाने वाली ‘रयान’ फाइनली ओटीटी (Raayan out on OTT) पर रिलीज हो गई है | चलिए यहां जानते हैं इस फिल्म को कब और कहां देखा जा सकता है |

साउथ सेंसेशन धनुष की 50वीं फिल्म ‘रायन’ काफी उम्मीदों के साथ 26 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरोंमें रिलीज हुई थी | इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्प़न्स मिला और कम बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी-खासी कमाई कर ली |

Dhanush's Raayan OTT Release

वहीं अब गुड न्यूज ये है कि जो लोग धनुष (Dhanush’s Raayan OTT Release) की इस एक्शन ड्रामा को थिएटर्स में देखने से चूक गए हैं वे अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंजॉय कर सकते हैं | चलिए जानते हैं ‘रायन’ ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है |

Read More : Raayan Movie Review: धनुष की 50वीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तूफान!

‘रायन’ को ओटीटी पर कब और कहां देखें? (Raayan OTT Release)

धनुष-स्टारर एक्शन ड्रामा ‘रायन’ के ओटीटी रिलीज का इंतजार अब खत्म हो गया है | ये फिल्म 23 अगस्त (‘Raayan’ OTT release date) यानी आज से ओटीटी के दिग्गज प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है |

raayan on amazon prime

Amazon ने रायन का पोस्टर शेयर कर फिल्म के स्ट्रीमिंग की जानकारी दी है | ‘रायन’ को प्राइम (raayan’ on amazon prime) पर आप देख सकते है |

Raayan OTT Release

बता दें कि ‘रायन’ प्लेटफॉर्म पर भारत और दुनिया भर के 240 देशों और क्षेत्रों में तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में डब के साथ एंजॉय की जा सकती है |

Read More :  Phir aayi Haseen Dillruba Review: फिर आयी हसीन दिलरुबा बच के रहिये जनाब नहीं तो हो जायेगा क़त्ल !

‘रायन’ स्टार कास्ट (Raayan Cast and Crew Names)

Raayan Cast and Crew Names

सन पिक्चर्स के बैनर तले कलानिधि मारन द्वारा प्रोड्यूस, ‘रायन’ फिल्म में धुनष के अलावा सेल्वा राघवन, सरवनन, एसजे सूर्या, सुदीप किशन, दुशारा विजयन, प्रकाश राज, कालिदास जयराम और अपर्णा बालमुरली जैसे कलाकार (raayan movie cast) हैं | फिल्म चार भाई-बहनों की कहानी है जो अपने गांव से भाग जाते हैं और शहर में शरण पाते हैं |

‘Raayan’ Box Office collection

रिपोर्ट्स के मुताबिक‘रायन’ ने अपने तीसरे हफ्ते में 152 (raayan box collection worldwide) करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है | फिल्म ने तमिल बॉक्स ऑफिस पर 79 करोड़ रुपये की कमाई की थी और वर्तमान में यह साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म है |

Raayan Box Office collection

धनुष अब जल्द ही रोम-कॉम ड्रामा निलावुकु एनमेल एन्नाडी कोबम का निर्देशन करेंगे | अनिखा सुरेंद्रन, मैथ्यू थॉमस, प्रिया प्रकाश वरियर स्टारर ये फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी |

Read More :  Stree 2 Box Office Collection Day 1: स्त्री ने फिर किया कमाल, पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर हुयी पैसों की बारिश!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top