ईस्टर्न रेलवे ने सर्दियों के मौसम में होने वाले घने कोहरे की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों को रद्द करने का ऐलान कर दिया है. इसमें हमसफर एक्सप्रेस, अवध असम एक्सप्रेस, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस और सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस शामिल है ।
News jungal desk :- सर्दी की शुरुआत हो चुकी है । और धीरे-धीरे कोहरे का असर भी दिखने लगा है । जबकि दिसम्बर में कोहरा काफी बढ़ जाती है । दिन में कोहरा आम जनजीवन को भी अस्त व्यस्त कर देता है । इसका अच्छा खासा असर रेल यातायात पर भी पड़ता है । कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो जाती है और ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होता है । मौसम वैज्ञानिकों के पूर्वानुमान के अनुसार दिसम्बर से लेकर फरवरी माह तक कुछ दिन ऐसे भी हैं, जिसमें विजिबिलिटी नहीं रहने की संभावना है ।
ऐसे में ईस्ट रेलवे प्रशासन द्वारा सर्दियों के मौसम में होने वाले घने कोहरे की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की गई है । और दरसअल पूर्व मध्य रेलवे ने नवगछिया स्टेशन पर ठहरने वाली 4 जोड़ी गाड़ियों को अलग-अलग तारीखों में रद्द करने का फैसला लिया है ।
2 दिसंबर से ये ट्रेन रहेगी रद्द
कोहरे को लेकर 2 दिसंबर से हमसफर एक्सप्रेस, अवध असम और नार्थ ईस्ट सहित कई ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है । इन तिथियों में टिकट बुकिंग कराने वाले यात्रियों के पूरे पैसे वापस किए जाएंगे । वहीं, जिन तारीखों में ट्रेनें रद्द रहेगी, तो टिकट की बुकिंग नहीं होगी । ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला मार्च तक जारी रहेगा. ईस्ट सेंट्रल रेलवे के सीपीटीएम ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.
कौन सी ट्रेन कब रहेगी रद्द
>>15909 अवध असम एक्सप्रेस- दिसंबर 02, 09, 16, 23, 30, जनवरी 06, 13, 20, 27, 03, 10, 17 व 24 फरवरी 2024 तक रद्द रहेगी.
>>15910 अवध असम एक्सप्रेस- दिसंबर 05, 12, 19, 26, जनवरी 02, 09, 16, 23, 30, 06, 13, 20, 27 फरवरी 2024 तक रद्द रहेगी.
>>15483 सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस-दिसंबर 02, 06, 09,13,16,20, 23, 27,30, 03, जनवरी 06,10,13,17, 20, 24, 27, 31, व 03,07,10,14,17,21,24, 28 फरवरी 2024 तक रद्द रहेगी.
>>15484 सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस-दिसंबर 04, 08,11,15,18, 22, 25, 29, जनवरी 01, 05, 08,12,15,19, 22, 26, 29 व 02, 05, 09,12,16,19, 23, 26 फरवरी व 01 मार्च 24 तक रद्द रहेगी.
>>15706 चंपारण हमसफर एक्सप्रेस- 08, 15, 21 व 28 दिसंबर, 05, 12, 19 व 26 जनवरी, 02, 09, 16, 23 फरवरी व 01 मार्च 2024 रद्द रहेगी.
>>15705 चंपारण हमसफर एक्सप्रेस- 07, 14, 28 दिसंबर, 04, 11, 18, 25 जनवरी, 01, 08, 15, 22 व 29 फरवरी 2024 रद्द रहेगी.
>>12506 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस- 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26, 29 दिसंबर, 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26, 30 जनवरी, 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 27 फरवरी व 01 मार्च 2024 रद्द रहेगी.
>>12505 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस- 03, 06, 10, 13, 17, 20, 24, 27, 31 दिसंबर, 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24, 28, 31 जनवरी, 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25, 28 फरवरी 2024 रद्द रहेगी.
Read also :- सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला अभी कुछ दिन और राहत की सांस ले सकेंगे सत्येंद्र जैन