News Jungal Media

Deoria News: हैंडपंप से पानी लेने में हुआ विवाद, नाराज नाती ने बाबा पर किया हमला, हुई मौत…

हैंडपंप से पानी लेने के विवाद में एक नाती ने अपने बाबा की लाठी-डंडे से पीट कर हत्या कर दी। घटना मंगलवार की सुबह एकौना थाने के बेलवा दुबौली गांव में हुई। आरोपी ने विवाद में अपनी चाची को भी पीट कर घायल कर दिया।

News jungal desk: देवरिया जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां हैंडपंप से पानी लेने के विवाद में एक नाती ने अपने ही बाबा की लाठी-डंडे से पीट कर हत्या कर दी। घटना मंगलवार की सुबह एकौना थाने के बेलवा दुबौली गांव में हुई। बताया जा रहा है कि मृतक के चारों बेटे अलग-अलग रहते हैं। आरोपी ने विवाद में अपनी चाची को भी पीट कर घायल कर दिया।

बेलवा दुबौली गांव के बलराम निषाद के चार बेटे गुड्डू, अनिल, राजू और जय सिंह का परिवार अलग-अलग रहता है। बड़ा बेटा गुड्डू वर्तमान में विदेश में है। उसका बेटा रामू अपनी मां के साथ घर पर ही रहता है। बलराम अपने दूसरे नंबर बेटे अनिल के साथ रहते थे।

बताया जा रहा है मंगलवार की सुबह दरवाजे पर लगे हैंडपंप से पानी लेने को विवाद हो गया और इसी के चलते गुड्डू के बेटे रामू और अनिल की पत्नी सीमा में मारपीट भी हो गई। विवाद में हैंडपंप तोड़ दिया गया। मारपीट में सीमा घायल भी हो गई।

झगड़े में बलराम निषाद ने सीमा की तरफ से बीच बचाव किया जिसके बाद वह पचलड़ी बेलवा बांध की तरह टहलने चले गए। आरोप है कि इस बात को लेकर नाराज बलराम का नाती रामू लाठी लेकर बंधे के किनारे पहुंचा और उन पर हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने से बलराम की मौके पर ही मौत हो गई।

जिसके बाद आरोपी मां सहित घर छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। सीओ अंशुमन श्रीवास्तव ने कहा कि पारिवारिक विवाद में लाठी से चोट से मौत बताई जा रही है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

Read also: ग्रेनेड विस्फोट की चपेट में आए जवान को सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई, फैला शोक का महोल…

Exit mobile version