पहली सूची आते ही बीजेपी में असंतोष, नरेन्द्र सिंह तोमर के घर आनन फानन में बैठक,बेटे ने सोशल मीडिया पर दर्द बयां किया, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक तोमर बोले- घर का मामला

आदित्य रावत का पार्टी विरोधी मैसेज आते ही बीजेपी के प्रदेश चुनाव समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर के घर आनन फानन मे एक बैठक बुलाई गई. उसमें पार्टी के संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, और रणवीर रावत को बुला लिया गया. 20 मिनट तक बंद कमरे में बैठक हुई. उसके बाद नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा- हमारा घर का मामला है, निपटलेंगे. वहीं रावत ने सफाई दी, जो पोस्ट डाली गई थी. उसे डिलिट कर दिया गया है. मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं

News Jungal Desk : मध्य प्रदेश में बीजेपी की टिकट लिस्ट आते ही बगावत के सुर उठने लगे हैं । डिंडोरी के बाद अब मुरैना की सबलगढ़ विधानसभा सीट को लेकर भी बगावती तेवर देखने को मिले हैं. यहां से बीजेपी के प्रदेश मंत्री रणवीर रावत दावेदारी कर रहे थे. लेकिन उनका टिकट काटकर सरला रावत को टिकट दे दिया गया है । और इससे नाराज होकर रणवीर रावत के बेटे आदित्य रावत ने सोशल मीडिया पर पार्टी के खिलाफ मैसेज कर दिया जो फौरन वायरल हो गया है । बस उसके बाद पार्टी में हलचल मच गयी

आदित्य रावत का पार्टी विरोधी मैसेज आते ही बीजेपी के प्रदेश चुनाव समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर के घर आनन फानन में एक बैठक बुलाई गई. उसमें पार्टी के संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, और रणवीर रावत को बुला लिया गया. 20 मिनट तक बंद कमरे में बैठक हुई. उसके बाद नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा- हमारा घर का मामला है, निपटलेंगे. वहीं रावत ने सफाई दी, जो पोस्ट डाली गई थी. उसे डिलिट कर दिया गया है. मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं.

सब कुछ ठीक है’
इसके साथ ही नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित राजनीतिक दल है. पार्टी प्रक्रिया के अनुसार चलती है. भारतीय जनता पार्टी चुनाव की तैयारी में लगी हुई है. चयन की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है और विधानसभा के सम्मेलन पूरे प्रदेश में 200 से अधिक संपन्न हो चुके हैं. परसों प्रदेश कार्य समिति की बड़ी बैठक ग्वालियर में है जिसमें काफी बड़ी संख्या में लोग आने वाले हैं. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पूरी दम से मेहनत करेंगे और कांग्रेस को परास्त करके भाजपा की बहुमत की सरकार बनाने में सफल होंगे.

बीजेपी जारी करेगी रिपोर्ट कार्ड
पीसीसी चीफ कमलनाथ के आरोप पत्र पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कांग्रेस के पास ना ही कोई चार्जशीट है ना ही कोई मुद्दा है. बिना बुनियाद के कांग्रेस दुष्प्रचार कर चुनाव लड़ रही है. भारतीय जनता पार्टी केंद्र में भी सरकार में हैं. राज्य में भी सरकार में है, जन कल्याण विकास के साथ गरीब कल्याण के अद्भुत काम भारतीय जनता पार्टी की सरकारो ने किए हैं. कांग्रेस के आरोप पत्र के बाद अब हम भी अपना रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे.

Read also : भारत लाया जाएगा 26/11 हमले का आरोपी तहव्वुर राणा, अमेरिकी कोर्ट ने दी मंजूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *