माघ मेले में मंडलायुक्त विजय विश्वास करेंगे गंगा पूजन,करोड़ों श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं दी जायेगी

News jungal desk: प्रयागराज- संगम नगरी प्रयागराज Prayagraj में 2025 के महाकुंभ के ट्रायल के आयोजित होने जा रहे माघ मेला 2024 की तैयारियां अब तेज हो गई हैं। माघ मेले के सकुशल संपन्न होने के लिए गुरुवार को मंडलायुक्त विजय विश्वास गंगा पूजन करेंगे. 7 दिसम्बर को होने जा रहे गंगा पूजन के कार्यक्रम को प्रयागराज में त्रिवेणी के संगम तट पर परम्परागत तरीके से किया जायेगा. कार्यक्रम में मंडलायुक्त के साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. गौरतलब है कि 14 जनवरी 2024 से माघ मेले की शुरुआत होने जा रही है जिसका समापन करीब 3 महीने बाद 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर होगा जाके .

2024 से पहले सनातनियों को खुश रखने में भाजपा नहीं रखना चाहती है कोई कोर- कसर

भाजपा चुनावी समर में विजय श्री हासिल करने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रही है। संगठन ने पूरी ताकत झोंक दी है तो दूसरी तरफ माघ मेले में देश-दुनिया से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने का योगी आदित्यनाथ सरकार ने संकल्प ले रखा है। इसका सरकार को कितना फायदा होगा यह देखने वाली बात होगी पर सरकार ने युद्ध स्तर पर माघ मेले की तैयारी कुंभ के तौर पर शुरू कर दी है। 21 दिसंबर से जमीनों का आवंटन शुरू कर दिया जाएगा। प्रयागराज मेला प्राधिकरण के सभागार में मंगलवार को मेला सलाहकार समिति की हुई महत्वपूर्ण बैठक में 21 दिसंबर से जमीन आवंटन करने पर सहमति बनी। भूमि आवंटन 3 जनवरी तक चलेगा। पहले दंडी स्वामी नगर बसाने के लिए जमीन दी जाएगी। इसके बाद खाक चौक, आचार्यबाड़ा को जमीन आवंटित होगी। डीएम प्रयागराज नवनीत सिंह चहल के मुताबिक इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पांच के बजाय 6 पांटून ब्रिज बनाए जाएंगे. इस बार का माघ मेला भी 5 सेक्टर में बसाया जाएगा.

यह भी पढ़े : करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह हत्या के मामले पर अलर्ट मोड पर पुलिस

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top