Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
न्यूज जंगल डेस्क :- गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष वर्मा (Manish Verma) ने शनिवार (Saturday ) को कलेक्ट्रेट परिसर में , उन्होंने एक अनूठी पहल की शुरुआत करते हुए कर्मचारियों (employees) को भी परिसर में साफ सफाई (cleanliness ) करने के लिए प्रेरित किया।
जिलाधिकारी ने प्रातः 8 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए श्रमदान किया। इस अवसर पर उनके साथ उप जिलाधिकारी सदर अंकित कुमार, (Ankit Kumar) नगर मजिस्ट्रेट ग्रेटर नोएडा उमेशचंद्र निगम, जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह (Rakesh Bahadur Singh) तथा अन्य विभागीय अधिकारी एवं कलेक्ट्रेट के कर्मचारी (Employee ) मौजूद रहे।
दरअसल बता दे की श्रमदान के बाद जिला अधिकारी (District Magistrate) ने परिसर का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश भी दिए। परिसर में पानी की निकासी एवं साफ सफाई (cleanliness ) व्यवस्था पर विशेष फोकस रखा जाए कहीं पर भी जलभराव की स्थिति ना रहे।
ये भी पढ़ें:-: Health related news बीमारियों का रामबाण इलाज है, करी पत्ता तो कर लीजिए आज शामिलल