अग्नि पंचक में 5 दिन भूलकर भी न करें ये काम,हो सकता बड़ा नुकसान

26 सितंबर दिन मंगलवार से अग्नि पंचक लग रहा है. अग्नि पंचक को अशुभ माना जाता है, इस वज​​ह से शुभ कार्य करने से बचते हैं. अग्नि पंचक में किन कार्यों को करने की मनाही है?

News Jungal Desk : आज 26 सितंबर दिन मंगलवार से अग्नि पंचक शुरू हो रहा है. आज से लेकर अगले 5 दिनों तक अग्नि पंचक रहेगा. इन 5 दिनों में कोई भी मांगलिक कार्य करने की मनाही होती है. अग्नि पंचक को अशुभ माना जाता है, इस वज​​ह से शुभ कार्य नही करते हैं. अग्नि पंचक में एक दिन भद्रा का भी साया है. अग्नि पंचक fire quintet में किन कार्यों को करने की मनाही है? इसके बारे में विस्तार से बता रहे है .

अग्नि पंचक कब से कब तक है?
वैदिक पंचांग के अनुसार, अग्नि पंचक का प्रारंभ भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि से प्रारम्भ होगा और इसका समापन आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा को होगा. अग्नि पंचक 26 सितंबर से 30 सितंबर तक रहेगा . जो पंचक मंगलवार से शुरू होता है, उसे अग्नि पंचक कहते हैं.

अग्नि पंचक का प्रारंभ और समापन समय?
26 सितंबर को रात 08:28 पी एम से अग्नि पंचक से शुरू होगा , जिसका समापन 30 सितंबर को रात 09:08 पी एम तक रहेगा .

दिन के अनुसार कब कौन सा पंचक होता है?
मंगलवार दिन को शुरू होने वाला पचंक अग्नि पंचक कहलाता है.
शुक्रवार को प्रारंभ होने वाला पंचक चोर पंचक होता है.
शनिवार को शुरू हुआ पंचक मृत्यु पंचक कहलाता है.
रविवार को प्रारंभ होने वाले पंचक को रोग पंचक कहते हैं.
सोमवार के दिन से लगने वाला पंचक राज पंचक कहलाता है.

यह भी पढ़े : नारियल पानी के फायदें जान रह जाएंगे दंग, इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ,सिर दर्द में आराम

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top