कबूतर एक ऐसा पक्षी है, जो इंसानी बसाहट के आसपास नजर आता है. कई बार कबूतर लोगों के घरों में भी आते-जाते देखे जाते हैं. इसके साथ ही, कई बार तो यह घरों में घोंसला भी बना लेते हैं. माना जाता है कि कबूतर माता लक्ष्मी का भक्त होता है और इसका घर में आना बहुत शुभ होता है ।
News Jungal Health Desk : भारतीय समाज में ऐसी कई मान्यताएं प्रचलित हैं. जिन्हें शुभ या अशुभ से जोड़कर देखा जाता है। शकुन शास्त्र में पशु पक्षियों से जुड़े कुछ विशेष संकेतों के बारे में बताया गया है। इन्हीं पक्षियों में से एक है कबूतर है जो हिंदू धर्म में कबूतर को सुख और शांति का प्रतीक कहा जाता है। हिंदू धर्म को मानने वाले कुछ लोग कबूतर Pigeon को माता लक्ष्मी का भक्त भी कहा जाता हैं, और इनका घर में आना शुभ माना जाता है. इसके विपरीत कुछ लोगों का मानना है कि कबूतर का घर में घोंसला बनाना दुर्भाग्य ला सकता है।
-सौभाग्य लाता है कबूतर
शास्त्रों के अनुसार कबूतर का घर में आना-जाना आपके दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल सकता है. सुबह-सुबह यदि कबूतर की गुटर गूं सुनाई दे तो यह लाभ मिलने की ओर संकेत का होता है. माना जाता है कि कबूतर के घर में आने से घर में सुख शांति में होती है ।
कबूतर बिना घोंसला बनाएं आपके घर पर आते रहते हैं. तो यह आपके लिए शुभ संकेत है. शकुन शास्त्र में बताया गया है कि कबूतर माता लक्ष्मी के भक्त होते हैं, इसलिए इनके घर आने पर इन्हें दाना जरूर खिलाएं ज्योतिष शास्त्र भी मानता है कि कबूतरों को दाना खिलाने से कुंडली में गुरु और बुध ग्रह की स्थिति मजबूत होती है. इसके अलावा कबूतर के घर आने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।
यह भी पढे : नित योगाभ्यास से सेहत रहती है अच्छी, फिट रहने के लिए करें ये 5 अभ्यास