ट्रेन में चढ़ने के बाद इधर उधर-टाइम न टहलें, सिर्फ 10 मिनट में हाथ से चली जाएगी रिजर्व बर्थ

ट्रेन में कई बार एक साथ आए लोगों को बर्थ अलग-अलग बोगी में मिल जाती है. जैसे अगर आपने स्लीपर में टिकट किया है तो आपको S6 में और आपके साथ वालों को S11 में टिकट मिल जाती है. ऐसे में हम अपनी बर्थ पर ना जाकर साथ वाले के पास पहुंचकर समय व्यतीत करते हैं. लेकिन आपको बता दें ऐसा करने से आपको अपनी सीट से हाथ भी धोना पड़ सकता है.

News Jungal Desk: ट्रेन में तो लगभग सभी लोगों सफर करते रहते हैं. इसलिए रेलवे के ज्यादातर नियमों से वाकिफ भी होंगे. लेकिन कई बार बहुत सी चीजों के बारे में हमें जानकारी होने के बाद भी कुछ ऐसी गलती कर देते हैं, जिसके चलते हमको TTE को जुर्माना भरना पड़ जाता है. अगर अब आप अपनी ट्रेन में आरक्षित सीट पर देरी से पहुंचते हैं तो आपके लिए यह मुश्किल हो सकती है. दरअसल, अब टीटीई आपकी उपस्थिति दर्ज करने के लिए सिर्फ 10 मिनट तक ही इंतजार करेगा.

वैसे तो लोग ट्रेन पकड़ने के लिए समय से पहले ही स्टेशनों पर पहुंच जाते हैं लेकिन फिर भी कई बार किन्हीं कारणों की वजह से उनकी ट्रेन छूट जाती है. ऐसे में यह सवाल उठता है कि अब क्या उनकी सीट किसी और को दे दी जाएगी. अगर किसी कारणवश आपकी ट्रेन छूट जाती है तो आपका रिजर्वेशन तुरंत निरस्त नहीं होता. यानी आप आगे स्टेशन पर पहुंचकर अपनी सीट पर क्लेम कर सकते हैं. हालांकि, ऐसा कुछ स्टेशन तक ही हो पाता है. आइए जानते हैं क्या है रेलवे के नियम…

ट्रेन चलने के बाद तुरंत पहुंचे सीट पर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले एक-दो स्टेशन के बाद भी यात्री सीट पर पहुंचते थे तो भी टीटीई उनकी उपस्थिति पर मार्क कर देता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. टीटीई यात्री को सिर्फ 10 मिनट का ही समय देगा. अब चेंकिंग स्टाफ हैंड हेल्ड टर्मिनल के जरिए टिकट चेक करते हैं और इसमें यात्री के आने या ना आने की जानकारी तुरंत देनी होती है. पहले यह व्यवस्था कागजों पर रहती थी, जिसमें टीटीई अगले स्टेशन आने तक इंतजार कर लेता था.

कर सकते हैं क्लेम
अगर आपकी ट्रेन छूट गई है तो टीटीई (TTE) को अधिकार होता है वह आपकी सीट किसी और को भी अलॉट कर दे. हालांकि, ऐसा नहीं है कि आप इस सीट को क्लेम नहीं कर सकते हैं. अगर आपको लगता है कि अगला स्टेशन बहुत दूर नहीं है और आप वहां किसी और साधन के जरिए ट्रेन से पहले जा सकते हैं तो वहां जाकर अपनी सीट पर क्लेम कर सकते हैं. रेलवे कंफर्म टिकट पर आपकी सीट अगले 2 स्टेशनों के लिए रिजर्व रखता है. हालांकि, उसके बाद आपकी सीट टीटीई किसी अन्य वेटिंग टिकट वाले यात्री को सौंप सकता है.

Read also: मां वैष्णो देवी के भक्तों के लिए अच्छी खबर, यात्रा से पहले एक बार जरुर पढ़े

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top