गर्भवती महिलाओं पर शोध के लिए डॉक्टर गरिमा गुप्ता को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार…

News jungal desk: जीएसवीएम कानपुर स्त्री एवं प्रसूति रोग की सह आचार्य गरिमा गुप्ता ने jipmer pondicherry को हरा कर प्रतिष्ठित फेडरेशन ऑफ आंबस एंड गायनी समिति(fogsi) द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार fogsi Movicol award 2023 से सम्मानित किया गया देश के विभिन्न प्रदेशों से भेजे गए शोध कार्यों में डॉक्टर गरिमा गुप्ता का शोध कार्य सबसे अच्छा घोषित किया गया

कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कालेज की गायनी डिपार्ट की sah आचार्य डॉक्टर गरिमा गुप्ता ने फल वा सब्जियों में पड़ने वाले कीटनाशक का सेवन करने वाली गर्भवती महिलाओं पर शोध किया उसके फलस्वरूप क्या प्रभाव पड़ सकता है मुख्य शोध करता डॉक्टर गरिमा गुप्ता ने पाया रक्त में कीटनाशन का स्तर अधिक होने से गर्भवती महिलाओ में प्रीकलैपशीया और इकलैपशीया(गर्भवती महिलाओ में बी पी का बहुत अधिक बढ़ना) की समस्या अधिक रूप में देखी गई यह भी पाया गया कीटनाशक का अनुवांशिक स्तर पर भी दुष्प्रभाव पड़ता है इस शोध के अन्य शोध करता आचार्य रेनू गुप्ता सह आचार्य डॉक्टर पाविका लाल वा जूनियर डॉक्टर आनंद भी है इस सोध में डॉक्टर आलोक राघव ने टेक्निकल सपोर्ट किया विभागाध्यक्ष डॉक्टर नीना गुप्ता द्वारा इस शोध कार्य के लिए पूरी टीम को सदा ही प्रोहोत्साहन रहा ।

Read also: एलोवेरा का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो आपको रुककर सबसे पहले उससे होने वाले इन नुकसानों को जानना चाहिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *