Site icon News Jungal Media

डॉ यशवंत राव ने पेश की मिसाल, रक्तदान करके बचाई बच्ची की जान

जगदीप अवस्थी की रिपोर्ट

News jungal desk : 6 वर्षीय श्रद्धा के छत से गिरने के कारण पैर में फ्रैक्चर हो गया था, जिसको दिनांक 16/8/23 को डॉ रोहित नाथ एवं डॉ रवि गर्ग के यूनिट में भर्ती किया गया।

फ्रैक्चर ठीक करने के लिए ऑपरेशन आवयशक था।डॉ यशवंत आचार्य बाल रोग विभाग से मरीज़ की जब रिफरेन्स कराई गई तब पता चला की बच्ची को अनेमिया भी है और ओपरेशन के लिए उसे रक्त की आवयशकता है। डॉ यशवंत हर 3 माह के अंतराल पर रक्तदान करते है, उन्होंने रक्तवीर बन इस बच्चे के लिए रक्तदान कर नेक मिसाल क़ायम की।
डॉ संजय कला प्राचार्य मेडिकल कॉलेज ने डॉ यशवंत राव के इस कार्य के लिये प्रशंसा की और बताया कि डॉ यशवंत का यह 31वाँ रक्तदान है।

Read also : देसी देसी न बोल्या कर छोरी..’ गाने वाले सिंगर राजू पंजाबी का निधन, काफी दिनों से थे बीमार

Exit mobile version