News Jungal Media

शराबी पिता-पुत्र ने पड़ोसी के दरवाजे पर किया हंगामा, विरोध करने पर युवक को पीटा, बचाने आई बच्ची पर चाकू से किया वार…

कोतवाल राजेश सिंह ने बताया कि मारपीट और गाली गलौज की धराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। डॉक्टरी परीक्षण के बाद धारा बढ़ाई जाएगी। बच्ची का हैलट में इलाज चल रहा है।

News jungal desk: उन्नाव जिले में हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में शराब पीने के बाद नशे की हालत में पिता-पुत्र पड़ोसी युवक के दरवाजे गाली दे रहे थे। युवक ने विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट भी की। पत्नी बच्ची के साथ उसे बचाने पहुंची, तो बच्ची के शरीर पर चाकू से वार कर दिया। इससे वह लहूलुहान हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग निकले।

बच्ची को पहले सीएचसी, फिर जिला अस्पताल और वहां से हैलट रेफर कर दिया गया। पीड़ित की तहरीर पर पिता-पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। कोतवाली क्षेत्र के घूरामऊ गांव में गुरुवार शाम 6 बजे शेखर के घर के पास गांव का ही अरविंद अपने पिता देशराज के साथ शराब के नशे में गाली गलौज कर रहा था।
शेखर ने इसका विरोध किया, तो दोनो ने मारपीट शुरू कर दी। पति को पिटता देख पत्नी गीता तीन साल की बेटी तन्नू को लेकर घर के बाहर आ गई। इस पर अरविंद ने तन्नू के शरीर पर चाकू से तीन वार कर उसे घायल कर दिया। घायल बच्ची को परिजन सीएचसी ले गए, वहां से जिला अस्पताल और फिर कानपुर हैलेट रेफर कर दिया। 

मारपीट और गाली गलौज की धराओं में रिपोर्ट दर्ज
पीड़ित शेखर की तहरीर पर पुलिस में पिता और पुत्र के खिलाफ मारपीट और गाली गलौज की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।  कोतवाल राजेश सिंह ने बताया कि मारपीट और गाली गलौज की धराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। डॉक्टरी परीक्षण के बाद धारा बढ़ाई जाएगी। बच्ची का हैलट में इलाज चल रहा है।

Read also: डेंगू का प्रकोप, जानें इस जानलेवा बुखार से कैसे बचें ? क्या हैं रोकथाम!

Exit mobile version