हाल ही में बनकर तैयार कूड़ा घर एक हल्की बारिश भी नही झेल पाया और दीवारें ढह गई है.लाखों रुपये पानी में बह गया ।
Report : SHUBHAS SHUKLA

News jungal desk :- मामला बिल्हौर Bilhaur तहसील क्षेत्र के ककवन ब्लॉक की ग्राम पंचायत औरोंतहारपुर का है। जॅहा हाल ही में लाखों रुपयों से बना कूड़ाघर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। हाल ही में बनकर तैयार कूड़ा घर एक हल्की बारिश भी नही झेल पाया और दीवारें ढह गई है। जिससे कराए गए विकाश कार्यो में भ्रष्टाचार की बू आने लगी है। कूड़ा घर निर्माण से नाख़ुश ग्रामीण पहले भी कार्यवाही हेतु अधिकारियों को अवगत करा चुके है लेकिन हुआ कुछ नहीं। ग्राम पंचायतों में सरंपच, सचिव और ग्राम रोजगार सहायक की तिकड़ी का बेलगाम राज चल रहा है। अधिकारी दिखावे के लिए कार्रवाई करके अपनी कमी छिपाने में जुटे हैं।
यह भी पढे : श्रवण माह के सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन और वीवीआईपी दर्शन पर रोक !