Site icon News Jungal Media

नहीं रहे अमिताभ बच्चन के हमशक्ल (Duplicate Amitabh Bachchan) फिरोज खान!

Tv actor firoz khan

टीवी और लोगों के बीच सुर्खियाँ बटोरने वाले मेगास्टार अमिताभ बच्चन के हमशक्ल (Duplicate Amitabh Bachchan) कलाकार फिरोज खान अब इस दुनिया में नहीं रहे । गुरुवार को बदायूं में उनका निधन हो गया |

Amitabh Bachchan Duplicate Firoz Khan Passes Away

मेगास्टार अमिताभ बच्चन के हमशक्ल और टीवी से लोगों के बीच सुर्खियां बटोरने वाले अभिनेता फिरोज खान (Firoz Khan aka Duplicate Amitabh Bachchan) अब इस दुनिया में नहीं रहे। गुरुवार को बदायूं में उनकी सांसारिक यात्रा समाप्त हो गई। खबरों के मुताबिक फिरोज खान को दिल का दौरा पड़ा है |

उन्हें जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन दुर्भाग्यवश अस्पताल पहुँचने से पहले ही उनका निधन (Firoz Khan Death) हो गया | अमिताभ बच्चन की शक्ल की नकल कर उन्होंने काफी चर्चा बटोरी थी | फिरोज खान ने ‘भाभी जी घर पर हैं’ , ‘हप्पू की उलटन पलटन’, ‘जीजाजी छत पर हैं’ जैसे टीवी सीरियल में भूमिका निभाने के साथ ही शक्तिमान और अदनान सामी के लिफ्ट करादे जैसे गानों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा था |

Firoz Khan Struggle Story

फिरोज खान (Tv actor firoz khan) की जिदंगी में बदलाव उस दिन आया जिस दिन उन्होंने साल 1975 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म दीवार देखी | इस फिल्म को देखने के बाद वह बिग बी की तरह बोलने और चलने लगे | उसके बाद फिरोज खान 1994 में अमिताभ बच्चन से मिलने का सपना लेकर मुंबई आ गए |

मुंबई में बिग बी से मिलने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। लंबे संघर्ष के बाद फिरोज खान (Duplicate Amitabh Bachchan) एक फिल्म के सेट पर अमिताभ बच्चन से मिल पाए। हालाँकि तब तक वह अमिताभ बच्चन के हमशक्ल के तौर पर मुंबई में अपनी पहचान बना चुके थे |

फिरोज खान (Bhabhiji Ghar Par Hai Fame Firoz Khan) को स्क्रीन पर असली सफलता एमटीवी स्कूप वीडियो से मिली, जिसमें उन्होंने फिल्म शोले में जय की भूमिका निभाई थी | लंबे और क्रमिक संघर्ष के बाद, फिरोज खान को स्क्रीन पर छोटी -छोटी भूमिकाओं में काम मिलना शुरू हुआ |

इसके बाद उन्होंने ‘भाभी जी घर पर’, ‘हप्पू की उल्टन पलटन’, ‘जीजाजी छत पर’ हैं, साहब बीवी और बॉस के अलावा शक्तिमान व अदनान सामी के सॉन्ग ‘थोड़ी सी तू लिफ्ट करा दे’ जैसे सीरियल में एक्टिंग कर और दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी |

ये भी पढ़े: Aranmanai 4 Box Office Collection Day 19 : तमन्ना भाटिया की फिल्म ने ‘कैप्टन मिलर’ को पछाड़ा, बनी फ्रेंचाइजी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी

Exit mobile version