DY Chandrachud: मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने वकीलों को फटकार लगाते हुआ कहा मेरी खुद की साख दांव पर है !

DY Chandrachud: मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कल कहा कि वकील अदालत को बेवकूफ नहीं बना सकते है | इसके पहले भी सीजेआई ने अलग-अलग मामलों में वकीलों को कई बार फटकार लगाई है |

supreme court news

भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) ने सुप्रीम कोर्ट की एक ‘नई प्रथा’ की निंदा की है जिसमें कई वकील तारीख पाने के लिए बेंच के सामने एक ही मामले रखते हैं | सीजेआई चंद्रचूड़ ने मंगलवार को सुनवाई के दौरान नाराज होकर कहा कि वकील इस तरह की पद्धति अपनाकर “अदालत को बेवकूफ नहीं बना सकते |”

Read More : Top 10 Richest Indian Persons 2024: जानें कौन है भारत के 10 सबसे अमीर व्यक्ति और उनकी नेट वर्थ !

CJI DY Chandrachud ने वकीलों को फटकार लगाते हुआ कहा ‘My Credibility At Stake’ :

मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (chief justice of india) ने कहा, “यह एक नई रीती है | अलग-अलग वकील लिस्टिंग के लिए एक ही मामले का जिक्र करते हैं और एक बार जज की पलक झपकते ही आपको कोई तारीख मिल जाती है | यह एक ऐसी रीती है जो तेजी से उभर रही है |

DY Chandrachud

मुख्य न्यायाधीश के रूप में मेरे पास जो थोड़ा बहुत विवेक है, उसका इस्तेमाल कभी भी आपके पक्ष में नहीं किया जाएगा | आप अदालत को बेवकूफ नहीं बना सकते | मेरी व्यक्तिगत विश्वसनीयता (‘My Credibility At Stake’) दांव पर है | मुझे सभी के लिए मानक नियमों का पालन करना होगा |” 

चीफ जस्टिस का पद संभालने के बाद से शिष्टाचार पर खास ध्यान

कई वकील अपने मामलों को तत्काल सुनवाई के लिए एक ही मामले को बार-बार अलग-अलग तारीखों पर लिस्टिंग करवाते हैं | हाल ही में कई सुनवाई के दौरान ,सीजेआई ने मामलों का जिक्र बारी-बारी से न करने वाले वकीलों को फटकार लगाई है |

उन्होंने बार-बार उनसे प्रक्रिया का पालन करने, आवेदन दायर करने और तदनुसार मामले को उठाने के लिए कहा है | भारत के मुख्य न्यायाधीश का कार्यभार संभालने के बाद से न्यायालय में शिष्टाचार बनाए रखना और उचित प्रक्रियाओं का पालन सुनिश्चित करवाने पर CJI का ध्यान रहा है |

यह अदालत कोई कॉफी शॉप नहीं है! यह या..या…या… क्या है? (DY Chandrachud News in Hindi)

वकीलों को अक्सर सुनवाई में गैर-जरूरी दखल देने और बेंच को ऊंची आवाज में संबोधित करने के लिए फटकार लगाई जाती है | अभी कल ही सोमवार को कोर्टरूम में एक वकील जवाब देते हुए ‘हां या यस’ की जगह अनौपचारिक तौर पर ‘या, या, या…’ उपयोग करने लगे | इस पर मुख्य न्यायाधीश ने उन्हें आड़े हाथों (supreme court news) लिया |

My Credibility At Stake

वकील एक मामले का जिक्र करते हुए मुख्य न्यायाधीश ने सख्ती से कहा, “यह कोई कॉफी शॉप नहीं है! यह या..या… क्या है? मुझे इस या.या..या… से बहुत एलर्जी है | इसकी इजाजत नहीं दी जा सकती |”

Read More : Kanpur-Lucknow Expressway: कानपुर से लखनऊ जाने में हो रहे जाम के संकट से मिलेगा निजात !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top