आइसलैंड में प‍िछले 24 घंटों में 2,200 बार डो़ली धरती, भूकंप के झटकों से दहशत में देश, ज्वालामुखी फटने का भी खतरा मंडराया

यूरोप के देश आइसलैंड में प‍िछले 24 घंटों में 2,200 भूकंप के झटके दर्ज क‍िए गए हैं. सबसे बड़े भूकंप आइसलैंड के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में महसूस किए गए हैं. इसमें कहा गया है कि अधिक भूकंपीय (Seismic) गतिविधि की आशंका है. आइसलैंड यूरोप का सबसे बड़ा और सबसे सक्रिय ज्वालामुखी क्षेत्र है. भूकंपीय गतिविधि के चलते विमानन चेतावनी को ग्रीन से बढ़ाकर ऑरेंज अलर्ट में कर द‍िया गया है

News Jungal Desk : उत्‍तर पश्‍च‍िम यूरोप के देश आइसलैंड में प‍िछले 24 घंटों में 2,200 भूकंप के झटके दर्ज क‍िए गए हैं । और इसके बाद से पूरा देश दहशत में है । भूकंप के यह झटके (Earthquakes Tremors) आइसलैंड की राजधानी रेक्‍जाव‍िक के आसपास के क्षेत्रों में महसूस क‍िए गए हैं ।आइसलैंड मौसम विज्ञान कार्यालय (IMO) ने चेतावनी दी है क‍ि यह इस बात संकेत है कि जल्द ज्वालामुखी व‍िस्‍फोट हो सकता है ।

एचटी में प्रकाश‍ित खबर के मुताब‍िक आईएमओ ने बोला कि माउंट फाग्राडल्सफजाल के नीचे शाम करीब 4 बजे के आसपास झटके शुरू हुए थे। यह पर्वत एक ज्वालामुखी के ऊपर स्थित है जहां पिछले दो सालों में रेक्जेन्स प्रायद्वीप-आइसलैंड के दक्षिण-पश्चिमी सिरे पर दो विस्फोट हुए हैं ।

एजेंसी ने बोलाक‍ि करीब 2,200 भूकंपों का पता लगाया गया है और सबसे बड़े भूकंप आइसलैंड के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में महसूस किए गए हैं. इसमें कहा गया है कि अधिक भूकंपीय (Seismic) गतिविधि की आशंका है ।

Read also: यूनिफार्म सिविल कोड पर मुस्लिम युवाओं और बुजुर्गों की अलग-अलग राय, जानें किसने क्या कहा?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top