दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में आए भूकंप के झटके

दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार दिन में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया। हालांकि ये झटके इतने तेज नहीं थे जिनकी वजह से बहुत से लोगों को इसका पता भी नहीं चल सका।

News Jungal Desk: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार दोपहर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। झटके महसूस होते ही लोगों में हड़कंप मच गया था। हालांकि यह झटके बहुत तेज नहीं थे जिसके चलते कई लोगों को इसका एहसास भी नहीं हुआ।

जानकारी के अनुसार उत्तर-भारत के कई इलाकों जैसे पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा आदि के भी कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई है। वहीं इसका केंद्र जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ से 30 किलोमीटर दूर मौजूद है।

श्रीनगर के रहने वाले एक स्थानीय नागरिक का कहना है कि भूकंप आने पर स्कूली बच्चे डर गए थे। दुकान में जो लोग थे वो भी डर कर बाहर आ गए। यह बहुत डरावना एहसास था। यह भूकंप पिछले हफ्ते से भी ज्यादा तेज था। भूकंप दोपहर करीब 1.35 बजे आया था।

Read also: मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर जारी किया अलर्ट,वाराणसी में ग्रीष्मजनित कर्फ्यू लागू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *