सुबह जल्दी उठकर खाएं ये फल, हड्डियां होंगी मजबूत मिलेंगे जबरदस्त फायदे

News jungal desk:– आज हम आपके लिए नाशपाती (Pear) के फायदे लेकर आए हैं। बारिश के मौसम में यह फल हमें कई बीमारियों से बचाने में हेल्प करता है। बात चाहे पेट को साफ रखने की हो या फिर इम्युनिटी बढ़ाने की, नाशपाती (Pear) हमेशा असरदार होता है। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि खाली पेट नाशपाती (Pear) खाने से शरीर की इम्यूनिटी (immunity) को भी बढ़ाया जा सकता है।

क्या है नाशपाती (Pear)?

नाशपाती (Pear) एक मौसमी फल है, जिसका वैज्ञानिक नाम पायरस है। इसे इंग्लिश में इसे पीयर फ्रूट कहते हैं। नाशपाती (Pear) को सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है। नाशपाती (Pear) में विटामिन सी होता है। इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत बनती है, हम जल्दी से बीमार नहीं पड़ते हैं। जानिए इसके फायदे…

नाषपाती (Pear) के पोषक तत्व

नाशपाती पोषक (pears nutritious) तत्वों का भंडार है, जिसमें कैल्शियम, फास्फोरस के साथ विटामिन ए भी काफी मात्रा में होता है। इतना ही नहीं नाशपाती में विटामिन बी कॉम्प्लेक्स के अतिरिक्त विटामिन सी और विटामिन ई की भी थोड़ी मात्रा में रहती है। ये सभी पोषक तत्व एक हेल्दी शरीर (healthy body) के लिए बेहद जरूरी माने जाते हैं।

नाशपाती में क्या है खास?

नाशपाती (Pear) फाइबर रिच होता है, जो वनज कम करने के साथ ही कोलेस्ट्रॉल (cholesterol) को कम करता है। इससे हृदय रोग का जोखिम कम होता है। इसमें कैलोरी की मात्रा भी काफी कम पाई जाती है। बारिश के मौसम में मिलने वाला ये फल आपको मौसमी बीमारियों से बचाता है और इम्युनिटी (immunity) बूस्ट करने में हेल्प करता है।

  1. आयरन रिच नाशपाती (Pear) हीमोग्लोबिन की कमी दूर करता है। इसके सेवन से शरीर में खून की कमी होने की समस्या काफी हद तक कम हो सकती है।
  2. नाशपाती हड्डियों को मजबूत करता है। कैल्शियम से भरपूर ये फल हड्डियों का खास ख्याल रखता है।
  3. नाशपाती का सेवन डायबिटीज से पीड़ित लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है। इसमें मौजूद फाइबर और एंटी-डायबिटिक गुण डायबिटीज की समस्या कम करते हैं।
  4. नाशपाती के पोषक तत्व एनर्जी को बूस्ट करने में मददगार माने जाते हैं। ये त्वचा को भी स्वस्थ रखने में मदद कर सकते हैं।
  5. नाशपाती (Pear) के सेवन से पाचन तंत्र बेहतर और मजबूत बनता है। पेट से जुड़ी समस्याओं से परेशान हैं तो इसका सेवन करें।

Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। News jungal इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

Read also: Box Office SatyaPrem Ki Katha की लव स्टोरी पर दर्शक मेहरबान, जानें कितना रहा कलेक्‍शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *