ईडी ने राजस्थान में एक बार फिर कार्रवाई की है, इस बार सुरम्य झील शहर उदयपुर में एक आलीशान होटल को निशाना में लिया ।
News Jungal Desk : प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने राजस्थान में एक बार फिर कार्रवाई कर दी है , इस बार सुरम्य झील शहर उदयपुर में एक आलीशन होटल को निशाना बनाया है । निदेशालय के राजस्थान और दिल्ली कार्यालयों की दो टीमों के नेतृत्व में यह ऑपरेशन रैफल्स पर किया गया । जिसका जुड़ाव एक राजनीतिक के साथ है ।
ईडी की टीमों ने उदयसागर झील के शांत वातावरण के बीच स्थित होटल रैफल्सHotel Raffles में व्यापक तलाशी की । ऑपरेशन कई घंटों तक जारी रहा क्योंकि अधिकारियों ने संपत्ति की सावधानीपूर्वक तलाशी कर रहे थे । हालाँकि छापे के पीछे कई कारणों का इस समय अधिकारियों द्वारा खुलासा नहीं किया गया है।
जैसे ही छापेमारी की खबर फैली, उदयपुर में स्थानीय लोग और होटल में आये लोग इससे स्तब्ध रह गए। होटल और एक राजनीतिक शख्सियत के बीच संबंध ने ऑपरेशन को लेकर दिलचस्पी को और बढ़ा दिया है। उदयसागर झील की सुंदर पृष्ठभूमि, जिसके सामने आलीशान होटल रैफल्स खड़ा है।
यह भी पढ़े : प्रियंका वाड्रा यूपी की इस सीट से लड़ सकती हैं लोकसभा चुनाव, सक्रिय कांग्रेस !