ममता सरकार के मंत्री रथिन घोष के 13ठिकानों पर ED ने की छापामारी

पश्चिम बंगाल में ममता सरकार के मंत्री मंत्री रथिन घोष के घर ईडी ने छापेमारी, नगर पालिका भर्ती घोटाला मामलें को लेकर की गई है छापेमारी .

News jungal desk :- प्रवर्तन निदेशालय ने पश्चिम बंगाल के मंत्री रथिन घोष के आवास पर ईडी ने छापेमारी की है . इस छापेमारी की कार्यवाही नगर पालिका भर्ती घोटाला मामला को लेकर में की गई है । जानकारी के मुताबिक पता चलाहै कि मंत्री रथिन घोष के कोलकाता आवास सहित 13 जगहों पर छापेमारी की गई है ।

ममता बनर्जी की पार्टी से घोष मध्यमग्राम सीट से विधायक हैं जो खाद्य एंव आपूर्ति मंत्री हैं ।और मध्यमग्राम से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष भी रह चुके हैं । दरअसल प्रवर्तन निदेशालय ने पश्चिम बंगास में शिक्षक भर्ती जैसे घोटाले जांच के दौरान कुछ सबूत मिले थे , जिससे ये शक हुआ कि बस शिक्षक भर्ती में घोटाला नही हुआ ।

जांच एजेंसी के मुताबिक नगर पालिका भर्ती घोटाले में कोलकाता हाई कोर्ट ने सीबीआई जांच के लिए आदेश दिए थे. लेकिन इस आदेश के खिलाफ ममता बनर्जी की सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटया और CBI जांच को रद्द करने के लिए अपील की. हालांकि उच्तम न्याययालय ने इस अपील को ख़ारिज कर दिया था।

जांच एंजेसी के अनुसार नगर पालिका भर्ती घोटाले में कोलकाता हाई कोर्ट ने CBI जांच के आदेश दिया था । इस आदेश के बाद ममता सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, और सीबीतआई जांच के आदेश को रद्द करने की अपील की थी ।हालांकि उच्चतम न्यायालय ने इस अपील को खारिज कर दिया ।

यह भी पढे : दीवाली में मोदी सरकार का तोहफा, उज्ज्वला के लाभार्थियों को मिलेगी 300 रुपए की सब्सिडी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *