Site icon News Jungal Media

प्रयागराज से दिल्ली तक ईडी की अतीक के करीबियों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

मनी लांड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने माफिया अतीक अहमद के करीबी दो बिल्डर और एक चार्टेड एकाउंटेंट के घर पर आधी रात तक जांच और पूछताछ में जुटी रही थी। इस दौरान उनके घर से नगदी जमीन से जुड़े अहम दस्तावेज बरामद किए जाने की बात कही गई है।

News Jungal Desk: मनी लांड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने माफिया अतीक अहमद के करीबी 2 बिल्डर और एक चार्टेड एकाउंटेंट के घर पर आधी रात तक जांच और पूछताछ में जुटी रही थी। इस दौरान उनके घर से नगदी, जमीन से जुड़े अहम दस्तावेज बरामद किए जाने की बात कही जा रही है।

घर पर मिले परिवार के सदस्यों और दफ्तर में कर्मचारियों से लंबी पूछताछ की गई है। बिल्डर की विभिन्न कंपनियों, बैंक एकाउंट, प्रॉपर्टी के कागजात भी खंगाले गए हैं। सभी का माफिया अतीक से कनेक्शन सामने आया है, जिसके आधार पर सबूत जुटाए जा रहे हैं।

ईडी ने 3 साल पहले माफिया अतीक के खिलाफ मनी लांड्रिंग से जुड़ा एक केस दर्ज किया था। इसके बाद करीब आठ करोड़ की प्रॉपर्टी, बैंक खातों को अटैच किया गया था। 12 अप्रैल को माफिया चार्टेड एकाउंटेंट, करीबी बिल्डर संजीव अग्रवाल, पूर्व विधायक सहित अन्य के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। तब नगदी, नोट गिनने की मशीन शेल कंपनियों के कागजात सहित अन्य कई सामान बरामद किया गया था।

सूत्रों का कहना है जांच में कई और लोगों का नाम सामने आया, जिसके बाद बुधवार को ईडी की अलग-अलग टीमों ने माफिया के करीबियों के ठिकाने पर एक साथ छापेमारी की है।

Read also: गुजरात दंगों में अहमद पटेल ने नरेंद्र मोदी को फंसाने की रची थी साजिश: राज्य सरकार

Exit mobile version