Site icon News Jungal Media

मतदान बढाने को टोली संग जुड़ेंगे ट्रांसजेंडर अनुज पांडे

चुनाव आयोग ने बनाया यूथ आइकॉन, कम्युनिटी वोटरों में जागरूक लाएंगे
कानपुर। कानपुर क्वीर वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष ट्रांसजेंडर अनुज पांडे को चुनाव आयोग के दिशा निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने कानपुर का यूथ आइकॉन बनाया है। सोशल वर्कर अनुज को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने व कम्युनिटी के लोगों के मतदाता पहचानपत्र बनाने से लेकर मतदान कराने का काम सौंपा गया है। हाल ही में पांडे ने कानपुर में एलजीबीटीक्यू प्राइड मार्च का सफल आयोजन किया था। वह अन्य राज्यों में ऐसे कार्यक्रमों जाते हैं। कम्युनिटी को सरकारी स्कीमो के लाभ दिलाने को वह प्रयासरत हैं।

यूथ आइकॉन मतदाता जागरूकता के कार्यक्रमों में लोगों को लोकतंत्र का हिस्सा बनने की प्रेरणा दे रहे हैं। वह कम्युनिटी को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने में भी लगे हैं। यूथ आइकॉन मतदान करने के बाद 25 सदस्यीय टोली संग क्षेत्र में घूमेंगे और मतदाताओं को बूथ तक जाने के लिए प्रेरित करेंगे।
मालूम हो कि
वंचित समूहों ट्रांसजेंडर, कठिन परिस्थितियों में रह रही महिलाओं, यौनकर्मियों, बेघरों आदि को मतदान के लिये चुनाव आयोग की योजना है।

Exit mobile version