Site icon News Jungal Media

IPL 2024: चुनाव बन सकता है आईपीएल की रुकावट का कारण, जानिए कब से शुरू होगा नया सीजन…

बीसीसीआई चाहता है कि आईपीएल के मैचों का टकराव चुनाव की तारीखों से नहीं हो। बीसीसीआई ने इस बात के संकेत दिए थे कि आम चुनावों की घोषणा के बाद आईपीएल का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।

News jungal desk: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तैयारियां जोरों शोरों पर है। आपको बता दें कि टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हो चुकी है और अब तारीखों पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। बीसीसीआई ने अब तक इस बात का एलान नहीं किया है कि आईपीएल का नया सीजन कब से कब तक आयोजित होगा।

अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि आईपीएल का नया सीजन 22 मार्च से शुरू हो सकता है । रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत फरवरी के अंत में हो सकती है। आपको बता दें कि इस साल देश में आम चुनाव भी होने हैं। ऐसे में बीसीसीआई चाहता है कि आईपीएल के मैचों का टकराव चुनाव की तारीखों से नहीं हो। बीसीसीआई ने इस बात के संकेत दिए थे कि आम चुनावों की घोषणा के बाद ही आईपीएल का शेड्यूल जारी किया जाएगा। 2019 में आम चुनाव होने के बावजूद सभी मैच भारत में ही हुए थे। इस बार बोर्ड ऐसा ही चाहता है।

इसके पहले विदेश में हो चुके हैं मैच
आपको बता दें कि 2009 और 2014 में आम चुनाव के कारण आईपीएल का आयोजन विदेश में हुआ था। 2009 में सभी मैच दक्षिण अफ्रीका में खेले गए थे। वहीं, 2014 में शुरुआती 20 मुकाबले में यूएई में आयोजित हुए थे। उसके बाद टूर्नामेंट की वापसी भारत में हो गई थी।

Read also: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को मिला श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण…

Exit mobile version