
अल्ट्रावायलेट ऑटोमोटिव ने भारतीय बाजार में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Tesseract लॉन्च कर दिया है।Electric Scooter यह स्कूटर फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ आता है और इसे सिर्फ 999 रुपये में बुक किया जा सकता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कम कीमत में शानदार रेंज देने का दावा करता है।
Ultraviolette Tesseract की रेंज
अल्ट्रावायलेट Tesseract नेक्स्ट जनरेशन प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसकी मोटर से 20.1 bhp की पावर मिलती है। यह स्कूटर तीन बैटरी पैक ऑप्शन में उपलब्ध है:
- 3.5 kWh बैटरी पैक – 162 किलोमीटर की रेंज
- 5 kWh बैटरी पैक – अनुमानित रेंज अधिक होगी
- 6 kWh बैटरी पैक – 261 किलोमीटर की रेंज Electric Scooter
Ultraviolette Tesseract के खास फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें शामिल हैं:
- ओमनिसेंस मिरर के साथ इंटीग्रेटेड रडार और डैशकैम (पहली बार किसी ईवी में)
- एलईडी DRLs और डुअल प्रोजेक्टर लैम्प्स
- 7-इंच की टचस्क्रीन TFT डिस्प्ले
- ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, लेन चेंज और ओवरटेकिंग असिस्ट
- ट्रैक्शन कंट्रोल और रियल-टाइम अलर्ट सिस्टम Electric Scooter
Ultraviolette Tesseract की कीमत
अल्ट्रावायलेट Tesseract की शुरुआती कीमत 1.2 लाख रुपये रखी गई है, लेकिन यह केवल पहले 10,000 ग्राहकों के लिए होगी। इसके बाद कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है। कंपनी इस स्कूटर की डिलीवरी 2026 की शुरुआत में शुरू कर सकती है। इस जबरदस्त स्कूटर के कीमत की बात करूं तो अल्ट्रावायलेट टेसेरैक्ट की कीमत 1.2 लाख रुपये रखी गई है, जो की पहले 10 हजार ग्राहकों के लिए रखी गई है. इसके बाद कंपनी इस बाइक की कीमत में इजाफा कर सकती है. इस स्कूटर के लॉन्च होते ही ओला और बाकी स्कूटर कंपनियों की टेंशन काफी ज्यादा बढ़ गई है. कंपनी इस स्कूटर को लोगों के पास अगले साल डिलीवर कर सकती है. Electric Scooter
इसे भी पढ़े : US-China Relations: ट्रंप के टैरिफ ऐलान पर भड़का चीन, दी कड़ी चेतावनी
फ्यूचरिस्टिक डिजाइन, शानदार रेंज और आधुनिक फीचर्स के साथ, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर टू-व्हीलर सेगमेंट में एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।