News Jungal Media

Elon Musk Car in Space: स्पेस में सालों से घूम रही टेस्ला कार, जानें वजह!

एलन मस्क की टेस्ला कार को एस्टेरॉयड समझ लिया गया

एलन मस्क द्वारा अंतरिक्ष में भेजी गई टेस्ला रोडस्टर हाल ही में गलती से एक एस्टेरॉयड समझ ली गई थी।(Elon Musk Car in Space) बाद में MPC (माइनर प्लैनेट सेंटर) ने स्पष्ट किया कि यह वस्तु वास्तव में टेस्ला रोडस्टर ही है, जिसे फाल्कन हेवी अपर स्टेज के साथ स्पेस में भेजा गया था।

कब भेजी गई थी यह कार?

स्पेसएक्स कंपनी ने 7 साल पहले, फाल्कन हेवी रॉकेट के लॉन्च के दौरान, चेरी-रेड कलर की टेस्ला रोडस्टर कार को स्टारमैन डमी के साथ अंतरिक्ष में भेजा था। तब से यह कार निरंतर सूर्य की परिक्रमा कर रही है।(Elon Musk Car in Space)

कितनी दूरी तय कर चुकी है यह कार?

खगोलशास्त्री इस कार की स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं। इसके लिए “WhereIsRoadster.com” नाम की एक वेबसाइट भी चलाई जा रही है, जो इस कार की स्थिति और अपडेट्स साझा करती है। टेस्ला रोडस्टर ने अपनी 7वीं वर्षगांठ तक करीब 5.63 लाख करोड़ किलोमीटर की दूरी तय कर ली है।

टेस्ला रोडस्टर की खासियत

इसे भी पढ़े : Trump Zelensky Clash:व्हाइट हाउस विवाद पर ज़ेलेंस्की की पहली प्रतिक्रिया

बुकिंग और कीमत

टेस्ला की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, यदि कोई इस कार को बुक करना चाहता है, तो उसे 50,000 डॉलर (लगभग 41.68 लाख रुपये) की रिजर्वेशन राशि चुकानी होगी।

Exit mobile version