Site icon News Jungal Media

यूपी के इस जिले में कल लगेगा रोजगार मेला, 400 पदों पर होगी भर्ती, जानें और भी डिटेल्स

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मेरठ में 4 दिसंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. जिसमें गाजियाबाद की प्रतिष्ठित कंपनी श्री राम पिस्टन एंड प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 400 पदों पर युवाओं का साक्षात्कार लिया जाएगा

News jungal desk :शैक्षिक प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात निजी क्षेत्र में रोजगार के लिए भटक रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है. 04 दिसम्बर 2023 को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, कचहरी परिसर मेरठ में विशेष रोजगार मेले का ऑफलाईन आयोजन किया जा रहा है. जिसमें निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनी श्री राम पिस्टन एण्ड रिंग्स, प्राइवेट लिमिटेड गाजियाबाद के एचआर/प्रतिनिधि साक्षात्कार कर अभ्यर्थियों का चयन करेंगे ।

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशि भूषण उपाध्याय नेबताया की (Sewayojan.up.nic.in) पार्टल पर पंजीकत अभ्यर्थी रोजगार रोजगार मेले में प्रतिभा कर सकते हैं. यही नहीं जो अभ्यर्थी किसी कारण पंजीकरण नहीं कर पाएंगे. ऐसे सब भी युवाओं को ऑन द सपोर्ट भी यह व्यवस्था कराई जाएगी. जिससे कि वह इस मेले में प्रतिभाग कर सकें

इतने पदों पर की जाएगी भर्ती
संबंधित कंपनी में लगभग 400 पदों पर युवाओं का चयन किया जाना है. इसमें कम्पनी हैल्पर, मशीन ऑपरेटर के पद शामिल है. जिन युवाओं का इस रोजगार मेले में चयन हो जाएगा. उनको प्रतिमाह कंपनी द्वारा 10000-10700 वेतन दिया जाएगा. हालांकि, इस कंपनी में सिर्फ पुरुष अभ्यर्थियों को ही चयनित किया जाएगा.

इन दस्तावेजों को लेकर पहुंचे युवा
रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए युवा अभ्यर्थी 03 रिज्यूम, सेवायोजन कार्यालय का पजीयन कार्ड अपने समस्त शैक्षिक योग्यता एवं अन्य योग्यता प्रमाण पत्रों सहित प्रातः 10ः00 बजे क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय कचहरी परिसर मेरठ में साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं. साक्षात्कार हेतु व्यवस्थित पहनावे का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है. रोजगार मेले की समत्त प्रक्रिया निःशुल्क सम्पन्न की जायेगी।

यह भी पढ़े :-यूपी का अखिलेश जिंदगी की जंग जीतकर घर लौटा, बताया-कैसे काटे सुरंग के अंदर 17 दिन?

Exit mobile version