ऐसा नहीं है कि यह पहला मौका हो जब योगी सरकार में एनकाउंटर किया गया है . पिछले 6 सालों में योगी सरकार में कुल 10,713 मुठभेड़ हुए . जिनमें से 183 अपराधियों का सफाया किया जा चुका है. जबकि सैकड़ों घायल हुए . इन एनकाउंटर में सबसे कुख्यात नाम जो हैं उनमे विकास दुबे और उनके पांच गुर्गे भी शामिल हैं. अब अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ दिया गया है.
News Jungal Spitiual Desk : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उमेश पाल और उनके दो गनर की हत्या के बाद विधानसभा में कहा था कि माफिया या अपराधी कोई भी हो उनकी सरकार उन्हें मिट्टी मिला देगी . यूपी एसटीएफ ने झांसी जिले के परीक्षा डैम के पास से माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर मोहम्मद गुलाम को एनकाउंटर encounter में ढेर कर दिया। दोनों ही उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार थे और उनपर 5-5 लाख का इनाम भी घोषित किया गया था. अभी तक उमेश पाल हत्याकांड के चार आरोपी एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं।
ऐसा नहीं है कि योगी सरकार में पहला एनकाउंटर किया गया हो। पिछले 6 सालों में योगी सरकार में कुल 10,713 मुठभेड़ हुए हैं.जिनमें से 183 अपराधियों का सफाया हो चुका है. जबकि सैकड़ों घायल हुए हैं. इन एनकाउंटर में सबसे कुख्यात नाम जो हैं उनमे विकास दुबे और उनके पांच गुर्गे भी शामिल हैं. अब अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है. हाल ही में बुधवार को पुलिस ने पश्चिम यूपी के कुख्यात आदित्य राणा को मुठभेड़ में मार गिराया था।
सबसे ज्यादा एनकाउंटर मेरठ जोन में
सराकर की ओर से जारी आंकड़ों में बताया गया है कि यूपी पुलिस ने 2017 के बाद से 10713 एनकाउंटर हुए है . इनमें से सबसे अधिक 3152 मेरठ पुलिस की ओर किए गये। इसके बाद आगरा पुलिस ने किया है, आगरा पुलिस ने 1844 मुठभेड़ों को अंजाम दिया, जिसमें 4654 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है , जबकि 14 खूंखार अपराधी मारे गए और 55 पुलिस वाले घायल हुए है ।
2023 में इनका हुआ एनकाउंटर
बदमाशों से मुठभेड़ के 13 पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं और 1398 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. साल 2023 की शुरूआत में ही यूपी पुलिस ने नोएडा में सुनील राठी गैंग के एक लाख के इनामी शूटर कपिल एनकाउंटर में ढेर हुआ था । 2 जनवरी को बुलंदशहर में पुलिस ने मुठभेड़ में एक लाख के इनामी आशीष और 50,000 के इनामी अब्दुल को मार गिराया. 10 जनवरी को 50 हजार के इनामी विनय शर्मा को मार गिराया गया. इसके बाद उमेश पाल हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों अरबाज और उस्मान चौधरी को पुलिस ने ढेर कर दिया था. इसके बाद अब असद और गुलाम को भी मार गिराया।
यह भी पढ़े : कब है अक्षय तृतीया? जानिए शुभ मुहूर्त और तिथि, ये 4 वस्तुएं खरीदना होता है शुभ