घर बैठे लीजिए पीलीभीत में स्थित इस पौराणिक शिवालय के श्रृंगार आरती का लाइव दर्शन

इस मंदिर में सावन के सोमवार को शिवालय में विराजमान शिवलिंग का अलग-अलग स्वरूपों में श्रृंगार किया जाता है जिसके बाद आरती की जाती है. श्रृंगार आरती के दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ती है.

News Jungal Desk : उत्तरप्रदेश के पीलीभीत शहर में स्थित गौरीशंकर मन्दिर की काफी अधिक पौराणिक मान्यता है । और वहीं यहां सावन के सोमवार को अलग-अलग स्वरूपों में शिवलिंग का श्रृंगार करने की परम्परा है । अगर आप किसी कारणवश शिवालय नहीं पहुंच पा रहे हैं तो आप घर बैठे भी यहां की श्रृंगार आरती का दर्शन लाभ ले सकते हैं ।

दरअसल, पीलीभीत जिले के साथ ही साथ आसपास के तमाम इलाकों के लोगों की प्राचीन गौरीशंकर मन्दिर में गहरी आस्था है । यही कारण है कि सावन के महीने में मन्दिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं . और वहीं सोमवार को कांवड़ियों के जत्थे भी यहां जलाभिषेक करने पहुंचते हैं । इस मंदिर में सावन के सोमवार को शिवालय में विराजमान शिवलिंग का अलग-अलग स्वरूपों में श्रृंगार किया जाता है जिसके बाद आरती की जाती है. श्रृंगार आरती के दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ती है. अगर आप किसी कारण से शिवालय नहीं पहुंच पा रहे हैं और श्रृंगार आरती का दर्शन लाभ लेना चाहते हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे अपने मोबाइल पर ही श्रृंगार दर्शन कर सकते हैं ।

ऐसे कर सकते हैं लाइव दर्शन
मंदिर
के महंत पं. जयशंकर शर्मा ने बताया कि कोरोना काल के दौरान लगे प्रतिबंधों के चलते लोग शिवालय नहीं पहुंच पा रहे थे. तब शिवालय के ऑफिशियल फेसबुक पेज के जरिए लाइव प्रसारण शुरू किया गया था. लेकिन बाद में भी लोगों के अनुरोध के चलते इसे जारी रखा गया है ।

Read also : यूपी में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल,दो दिन और बर्दाश्त करनी होगी गर्मी, फिर होगी झमाझम बरसात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *