Site icon News Jungal Media

इंडियन आइडल-15 का आगाज: इस शो ने दिए हैं शानदार सिंगर्स, जानें अब तक के विजेताओं के बारे में

सार

26 अक्टूबर को रात 9 बजे सिंगिंग रियालिटी शो ‘इंडियन आइडल-15’ का प्रीमियर सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर होने जा रहा है। इस शो ने अब तक कई बेहतरीन गायक संगीत जगत को दिए हैं। आइए, एक नजर डालते हैं ‘इंडियन आइडल’ के विजेताओं पर।

विस्तार

एक बार फिर ‘इंडियन आइडल’ का मंच सुरीले गीतों से सजने वाला है। इस सिंगिंग रियालिटी शो का 15वां सीजन शुरू हो रहा है। इस बार शो में जज की कुर्सी पर सिंगर श्रेया घोषाल, सिंगर-सॉन्ग राइटर विशाल डडलानी, और रैपर बादशाह दिखाई देंगे। दर्शकों को जल्द ही इस शो के मंच पर कई बेहतरीन आवाजें सुनने को मिलेंगी। पिछले सीजन में भी कई उत्कृष्ट सिंगर्स ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिनमें से कई विजेता बने।

विजेताओं की सूची:

अभिजीत सांवत (सीजन 1): पहले सीजन के विनर अभिजीत सांवत रातों-रात स्टार बन गए। उन्होंने ‘आपका अभिजीत सावंत’ नामक एक सोलो एलबम रिलीज किया, जो काफी पसंद किया गया। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में प्लेबैक सिंगिंग और एक्टिंग में भी हाथ आजमाया।

संदीप आचार्य (सीजन 2): दूसरे सीजन के विनर संदीप आचार्य की आवाज में जादू था। हालांकि, 2013 में बीमारी के कारण उनका निधन हो गया।

प्रशांत तमांग (सीजन 3): इस शो में आने से पहले प्रशांत कोलकाता पुलिस में थे। उन्होंने शो जीतने के बाद अपना पहला अलबम निकाला और अब नेपाली फिल्मों में गायक और अभिनेता के रूप में काम कर रहे हैं।

सौरभी देबबर्मा (सीजन 4): चौथे सीजन की महिला विजेता सौरभी ने कई लाइव कॉन्सर्ट किए हैं और अलग-अलग देशों में प्रदर्शन किया है।

श्रीराम चंद्र म्यनामपति (सीजन 5): उन्होंने तेलुगु संगीत जगत में गायक के तौर पर काम किया, लेकिन शो जीतने के बाद उन्होंने तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्मों में प्लेबैक सिंगर के रूप में भी काम किया।

अन्य विजेताओं की सूची:

‘इंडियन आइडल’ ने संगीत की दुनिया में कई शानदार सिंगर्स को प्रस्तुत किया है और अब 15वें सीजन की शुरुआत के साथ, दर्शकों को नई प्रतिभाओं के प्रदर्शन का इंतजार है।

Exit mobile version