Site icon News Jungal Media

Sawan 2023: सातवें सोमवार को भी दिखा भक्तों में अजब जोश, पुरे दिन मंदिरो में रही भीड़, बम बम भोले के जयकारे गुंजे…

कूड़घाट स्थित महादेव झारखंडी मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष शिवपूजन तिवारी ने बताया कि करीब 25 से 30 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक किया। यही हाल राजघाट स्थित मुक्तेश्वरनाथ शिव मंदिर का भी रहा। मंदिर के पुजारी रमानंद के अनुसार यहां भी करीब 15 से 20 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक किया।

News jungal desk: सावन मास के सातवें सोमवार पर महानगर के सभी शिवालयों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और भोलेनाथ का जलाभिषेक व पूजन-अर्चन कर उन्हें प्रसन्न किया। पूरे दिन मंदिरो में हर-हर महादेव, बम-बम भोले के जयकारे गूंजते रहे।

सोमवार को ब्रह्म मुहूर्त में शिवालयों के बाहर भक्तों की कतार लगने लगी थी। सुबह 4 बजे पुजारियों ने भगवान शिव का विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने के बाद शिवालयों के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए। इसके बाद पूरे दिन श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का जलाभिषेक कर उनकी पुजा अर्चना की ।

महादेव झारखंडी मंदिरमुक्तेश्वरनाथ मंदिर सहित लगभग सभी शिव मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भारी मात्रा में भीड़ थी। श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ को भांग धतूरा, बेलपत्र, श्वेत मदार पुष्प,गन्ना आदि अर्पित करने के बाद दूध या जल से अभिषेक भी किया।

कूड़घाट स्थित महादेव झारखंडी मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष शिवपूजन तिवारी ने बताया कि सावन के सातवे सोमवार को करीब 25 से 30 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक किया। यही हाल राजघाट स्थित मुक्तेश्वरनाथ शिव मंदिर का भी रहा। मंदिर के पुजारी रमानंद के अनुसार यहां करीब 15 से 20 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक किया।

इसके अलावा अंधियारी बाग स्थित मानसरोवर शिव मंदिर, जाफरा बाजार स्थित शिवाला, मेडिकल कॉलेज रोड स्थित शिव मंदिर, मोहद्दीपुर गोपाल मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी काफी भीड़ रही।

Read aslo: पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में तीन महिलाओं के बीच मारपीट ,युवती ने जमकर चलाए लात-थप्पड़

Exit mobile version