Site icon News Jungal Media

लापरवाही की हद: हथकड़ी लगा आरोपी चला रहा बाइक, पीछे बैठे दो पुलिसकर्मी

बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो तीन दिन पुराना है. जब दो पुलिसकर्मी एक आरोपी को कोर्ट पेश करने के लिए लेकर जा रहे थे. शामली से कैराना कोर्ट की दूरी मात्र 12 किलोमीटर है. ऐसे में आरोपी और पुलिसकर्मी दोनों ही थक गए. इसके बाद कैराना रोड पर पहले पुलिसकर्मियों ने आरोपी को आराम करने के लिए एक बाग में पेड़ की छाया मुहेया कराई और बातचीत की. इसके बाद दरियादिली दिखाते हुए आरोपी को ही मोटरसाइकिल थमा दी और खुद उसके पीछे बैठ गए

News Jungal Desk :उत्तर  प्रदेश के शामली जनपद में इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है । और वायरल वीडियो में शामली पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है । और वीडियो में एक हथकड़ी लगाए हुए एक आरोपी पुलिसकर्मियों को पीछे बैठाकर बाइक चलाता हुआ नजर आ रहा है । और जब यह मामला उच्च अधिकारियों तक पंहुचा तो आनन-फानन में पुलिस अधीक्षक ने दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करते हुए डैमेज कण्ट्रोल की कोशिश करी है ।

बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो तीन दिन पुराना है. जब दो पुलिसकर्मी एक आरोपी को कोर्ट पेश करने के लिए लेकर जा रहे थे । और शामली से कैराना कोर्ट की दूरी मात्र 12 किलोमीटर है । और ऐसे में आरोपी और पुलिसकर्मी दोनों ही थक गए । और इसके बाद कैराना रोड पर पहले पुलिसकर्मियों ने आरोपी को आराम करने के लिए एक बाग में पेड़ की छाया मुहेया कराई और बातचीत की. इसके बाद दरियादिली दिखाते हुए आरोपी को ही मोटरसाइकिल थमा दी और खुद उसके पीछे बैठ गए थे ।

वायरल वीडियो में पुलिसकर्मियों की घोर लापरवाही नजर आ रही है. हथकड़ी लगाए हुए आरोपी को बाइक देकर खुद पीछे बैठने का वीडियो जब सामने आया तो उच्च अधिकारियों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद शामली पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने मामले का संज्ञान लिया और सीओ को पूरे प्रकरण की जांच सौंपी. चंद घंटों में ही पूरे प्रकरण की जांच करने के बाद सीओ ने अपनी रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को सौंप दी. जिसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई शुरू कर दी गई है ।

.Read also : कानपुर मेयर प्रमिला पांडे पुराने तेवर में आईं नजर, इस मामले पर मेट्रो अधिकारियों की लगाया क्लास

Exit mobile version