नेत्र विभाग जी.एस.वी.एम. मेडिकल कॉलेज में नेत्रदान जागरूकता हेतु कार्यक्रम का हुआ आयोजन…

News Jungal Desk : नेत्र विभाग जी0एस0वी0एम0 मेडिकल कालेज कानपुर द्वारा नेत्र दाताओं के परिवार जनों के सम्मान में तथा नेत्रदान जागरूकता के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर डा0 विजय लक्ष्मी सक्सेना जी (अध्यक्ष-इंडियन साइंस कांग्रेस ), श्री आर0के0 सफ्फड जी (अध्यक्ष- रेड क्रास सोसाइटी, कानपुर), नेत्र विभाग की विभागाध्यक्ष डा0 शालिनी मोहन जी (आचार्य), डा0 पारूल सिंह जी(सहा0 आचार्य), डा0 सुरभी अग्रवाल जी (सहा0 आचार्य), दिव्य दृष्टि संस्था से श्रीसीता राम खत्री जी, श्री जी0डी0 सचदेवा जी तथा श्री मदन लाल भाटिया जी प्रेरक- नेत्र दान), श्री मनोज सेंगर जी (युग दधीचि अभियान) लायन श्री ज्ञानप्रकाश गुप्ता जी ने प्रधानाचार्य के पिता जी श्री एस0पी0 काला के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करने की प्रार्थना कि गयी तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभ आरंभ किया ।

इस अवसर पर डा0 शालिनी मोहन (आचार्य एवं विभागाध्यक्ष) जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा “नेत्र दान एक महादान है । जिसके माध्यम से कई दृष्टि हीन लोगों के लिए नई उम्मीद पैदा होती है। नेत्र दाताओं की उदाराता और साहानभूति के कारण ही लाखों लोग के जीवन में नई रोशनी का आगमन होता है।

डा0 सुरभी अग्रवाल जी (सहा0 आचार्य) ने नेत्रों के सुरक्षा के विषय में अपने विचार व्यक्त किए इसके उपरांत डा0 पारूल सिंह जी (सहा0 आचार्य) नेत्र दान की महत्वता को समझाते हुए नेत्र दान जागरूकता कार्यक्रम को आगे बढाया । श्री आर0 के0 सफ्फड जी ने नेत्रदानियों के परिवारजनों के इस महान कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की और डा0 विजय लक्ष्मी सक्सेना जी ने जनमानस को आगे आकर नेत्रदान करने हेतु प्रेरित किया। श्री मनोज सेंगर जी ने लोगों से आवाहन किया कि बढ़ी संख्या में कर्नियल अंधता पीडित लोगों के लिए आगे आयें ।

सभी नेत्र दाताओं के परिवारजनों को विशिष्ट अतिथियो द्वारा उत्तरी एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डा0 श्वेता शर्मा ने कहा कि नेत्र दाताओं के परीवारों का हम हृदय पूर्वक धन्यवाद करते है। हम इस अद्वितीय कार्य में सहयोग के लिए सदैव आभारी रहेंगें। कार्यक्रम के दौरान नेत्र विभाग के सभी संकाय सदस्य, सीनियर रेजीडेण्ट, जूनियर रेजीडेण्ट एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Read also: हर शेयर पर मिलेगा 27 रूपये का रिटर्न, ऑटो पार्ट्स बनाने वाली ये कंपनी शेयरधारकों को करेगी मालामाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *