उत्तरीपुरा के कनक हाॅस्पिटल में झोलाछाप डाॅक्टर आए दिन मरीजों की जान ले रहें है । डाॅक्टर मरीजों पर कोई ध्यान ही नही देता है ।
REPORT : Subhash Shukla
News jungal Desk : कानपुर के बिल्हौर थाने के उत्तरीपुरा में डाॅक्टर मरीजों की जान से करते है खिलवाड़ करते हैं ।उत्तरीपुरा में बना कनक हाॅस्पिटल Kanak Hospital का झोलाछाप डाॅक्टर के इलाज में लापरवाही करने से देर रात मरीज चली गई जान, बताया जाता है कि पूर्व में कई मरीजो की ले चुका है जान । डाॅक्टर मरीजों से लूट रहे रूपये और सही से नही कर रहे हैं दवा ।ये झोलाछाप डाॅक्टर CMO छत्र छाया में फल फूल रहे है डाॅक्टर । उत्तरीपुरा में अवैध तरीके से संचालित है कनक हॉस्पिटल ,पीड़ित परिजनों में डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप ,कमाउपूत सीएमओ अलोज रंजन की छत्र छाया में फल फूल रहा झोलाछाप डॉक्टर, सीएमओ के आशीर्वाद से बिल्हौर तहशील क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों ने मचा रख्खी है धमाचौकड़ी ,ये पूरा मामला बिल्हौर थाना क्षेत्र के उत्तरीपुरा स्थित कनक हॉस्पिटल का है ।
यह भी पढ़े : बालों के झड़ने से है परेशान तो ,फॉलो करना होगा ये नार्मल रुटीन