केदारनाथ मंदिर में लगा फर्जी QR कोड; दान की जांच करेगी समिति

मंदिर समिति को जब इस पर संदेह हुआ तो उन्होंने प्रशासन समेत अन्य से क्यूआर कोड को लेकर जानकारी ली लेकिन किसी की ओर से भी यह QR कोड नहीं लगाया गया था। जिसके बाद BKTC ने इस क्यूआर कोड को हटा दिया।

News Jungal Desk: केदारनाथ मंदिर में एक बार फिर फर्जीबाड़ा का मामला सामने आया है, मंदिर के vip गेट व नंदी के पास दो फर्जी क्यूआर कोड लगाए गए, जबकि इसकी जानकारी न मंदिर समिति को थी, और नही प्रशासन को। मंदिर समिति के संज्ञान में मामला आने पर इसे हटा दिया गया है, और पुलिस में तहरीर दी गई है। वहीं डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि इस मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी।

केदारनाथ धाम के मंदिर खुलने के एक दिन बाद 26 अप्रैल को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मंदिर में दो स्थानों पर वीआईपी गैर व मंदिर के ठीक सामने नंदी के पास दो बड़े साइज के क्यूआर कोड लगा दिए गए। मंदिर समिति को जब इस पर संदेह हुआ तो उन्होंने प्रशासन समेत अन्य से क्यूआर कोड के बारे में जानकारी ली, लेकिन किसी की ओर से भी यह क्यूआर कोड नहीं लगाया गया था। जिसके बाद बीकेटीसी द्वारा इस क्यूआर कोड को 27 अप्रैल को हटा दिया गया। इस मामले की जांच भी बैठा दी गई है। मंदिर समिति के कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने बताया कि विभागीय स्तर पर इस मामले की जांच जारी है। मंदिर सुपरवाइजर की तरफ से इस मामले में केदारनाथ पुलिस चौकी में तहरीर दी गई है। दूसरी ओर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि बीकेटीसी को जांच के लिए कहा गया है। इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वहीं इससे पूर्व वर्ष 2016 में फर्जी पर्ची पर विशेष पूजाएं कराने का एक मामला भी सामने आया था, इसकी जांच भी की गई, लेकिन कार्रवाई क्या हुई अभी तक कुछ पता नहीं है। मंदिर में इस तरह के फर्जीवाड़ा को लेकर तीर्थपुरोहित, व्यापारी ने कड़ा रोष जताते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं से बदनामी होती है।

इसके पश्चात रविवार को केदारनाथ के मंदिर अधिकारी द्वारा केदारनाथ पुलिस चौकी और बदरीनाथ में प्रभारी आधिकारी की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई है। अजेंद्र ने यह भी बताया कि बीकेटीसी द्वारा वर्तमान में अपने कामकाज में paytm का प्रयोग नहीं किया जाता है।

Read also: Karnataka : भाजपा का घोषणा पत्र जारी,जानें राज्य के लिए क्या-क्या किए वादे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top