फाल्गुन मास में भगवान शिव, श्रीकृष्ण और चंद्र देव की उपासना का विशेष महत्व बताया गया है. इस साल फाल्गुन मास सोमवार, 06 फरवरी यानी आज से प्रारंभ हो रहा है। इसका समापन मंगलवार, 07 मार्च को होगा.
न्यूज जंगल क्राइम डेस्क :– फाल्गुन माह हिंदू कैलेंडर का 12वां महीना होता है. इस महीने भगवान शिव,श्री कृष्ण और चंद्र देव की पूजा उपासना का विशेष महत्व बताया गया है. इस साल फाल्गुन मास Falgun month 6फरवरी सोमवार से शुरू हो गया है । इसका समापन 7 मार्च को होगा । इस महीने में महाशिवरात्रि ,फुलेरा द्विज ,होली जैसे कई त्योहार इसी माह में होते है ।
फाल्गुन माह में क्या-क्या करें क्या न करें
1- इस माह में शीतल जल से स्नान करें
2- अच्छे रंगील वस्त्र धारण करें
भगवान कृष्ण की उपासना करें ,ज्यादा से ज्यादा भगवान को फूल समर्पित करें
मांस मछली का बिल्कुल सेवन न करें ,वाणी पर संयंम रखें ।
फाल्गुल माह के व्रत-त्योहार (Falgun maas vrat tyohar)
9 फरवरी- संकष्टी चतुर्थी व्रत, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी
12 फरवरी- यशोदा जयंती13 फरवरी- शबरी जयंती
14 फरवरी- जानकी जयंती
16 फरवरी- विजया एकादशी
18 फरवरी- महाशिवरात्रि, वैद्यनाथ जयंती, शनि प्रदोष व्रत
19 फरवरी- पंचक प्रारंभ
20 फरवरी- फाल्गुन अमावस्या (सोमवती अमावस्या)
22 फरवरी- फुलैरा दूज
23 फरवरी- विनायक चतुर्थी
24 फरवरी- पंचक समाप्त, माता शबरी जयंती
27 फरवरी- होलाष्टक प्रारंभ
3 मार्च- आमलकी एकादशी, रंगभरी एकादशी
4 मार्च- प्रदोष व्रत, गोविंद द्वादशी
7 मार्च- होलिका दहन
8 मार्च- होलाष्टक समाप्त
फाल्गुन के महाउपाय
भगवान कृष्ण की नियमित पूजा करनी चाहिए. उन्हें पूरे महीने अपने मनपसंद रंग का गुलाल भगवान को अर्पित करना चाहिए. इससे आपके जीवन की हर मनोकामना पूरी हो जाती है । इस माह में स्नान और दान करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. इसलिए इस पवित्र माह में आप अपनी इच्छानुसार किसी गरीब या जरूरतमंद इंसान को कुछ भी दान करें
यह भी पढ़े :- Health Tips : आपका भोजन आपकी स्थिति पर करता है निर्भर, कैसा भोजन करें,जानें यहाॅ