News Jungal Media

मशहूर अभिनेता जूनियर महमूद का निधन, कैंसर से हारे जंग; 67 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

 सचिन पिलगांवकर और जूनियर महमूद बचपन के दोस्त थे. जूनियर महमूद के निधन की खबर से सचिन काफी आहत हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर दोस्त के साथ एक फोटो शेयर कर दिल की बात लिखी है

News jungal desk : जूनियर महमूद के निधन की खबर से पूरा बॉलीवुड गमगीन है । और अपनी अदाकारी और खुशमिजाज स्वभाव से जूनियर महमूद यानी नईम सैय्यद सभी का दिल जीत लिया करते थे । और नईम लंबे समय से पेट के कैंसर से परेशान थे और आखिरकार बीती रात 2 बजे उनका निधन हो गया था । निधन से एक दिन पहले ही वे अपने खास दोस्त सचिन पिलगांवकर और जितेंद्र से मिले थे । उनके निधन की खबर से आहत सचिन ने अब सोशल मीडिया पर अपने दोस्त को याद कर एक पोस्ट और फोटो शेयर​ किया है ।

जूनियर महमूद बीते ​दो महीने से कैंसर की वजह से परेशान थे । और उनकी सेहत में लगातार गिरावट आ रही थी और घर पर ही लाइफ सपोर्ट पर थे । बीते दिनों उन्होंने अपने दोस्त जॉनी लीवर से कहा था कि वे अपने दोस्त सचिन पिलगांवकर और जितेंद्र से मिलना चाहते हैं । और इसके बाद दोनों कलाकार उनसे मिलने पहुंचे थे । सचिन के अब अपने दोस्त की याद में आखों से आंसू झर रहे हैं ।

मेरे पास उनकी बहुत सी…
सचिन ने फिल्म ‘ब्रह्मचारी’ के गाने ‘हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं’ का एक फोटो शेयर​ किया है. इसमें जूनियर महमूद और वे खुद नजर आ रहे हैं । और दोनों एक दूसरे के बचपन से दोस्त थे । सचिन ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर लिखा था । ‘मेरे बचपन का दोस्त और साथी कलाकार जूनियर महमूद का दुखद निधन हो गया है । और मेरे पास उनके साथ वाली कई खूबसूरत यादें हैं । जिन्हें मैं हमेशा याद रखूंगा. ओम शांति ।

जूनियर महमूद यानी नईम सैय्यद का जन्म 15 नवम्बर 1956 को हुआ था. उन्होंने 7 भाषाओं में 265 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया था. साथ ही कई मराठी फिल्में भी निर्देशित की थीं. ‘ब्रह्मचारी’, ‘दो रास्ते’, ‘आन मिलो सजना’, ‘हाथी मेरे साथी’, ‘कटी पतंग’, ‘हरे राम हरे कृष्णा’, ‘जौहर महमूद इन हॉन्ग कॉन्ग’, ‘बॉम्बे टू गोवा’, ‘गुरु और चेला’ आदि उनकी कुछ खास फिल्में रहीं. जूनियर महमूद के निधन की खबर के बाद सुबह से ही उनके घर पर दोस्तों का पहुंचना शुरू हो गया था.

यह भी पढ़े : हमास ने लगाया प्रवक्ताओं के ऑडियो मैसेज जारी करने पर रोक… पहचान और लोकेशन मिलने के डर से लिया यह फैसला

Exit mobile version