प्रभु देवा ने साल 2020 में दूसरी पत्नी हिमानी सिंह से शादी करने के बाद करीब दो साल के बाद प्रभु देवा का घर बेटी के कदमों से रोशन हो उठा है।
News Jungal Desk: फिल्मी जगत के फेमस कोरियोग्राफर प्रभु देवा चौथी बार पिता बने है. प्रभुदेवा के घर पर नन्हीं सी लक्ष्मी आई है. प्रभु देवा ने अभिनेता ऋतिक रोशन की फिल्म के गाने मैं आसा क्यों हूं को कोरियोग्राफ choreograph किया था. इसके लिए प्रभु देवा को राष्ट्रीय पुरुस्कार से भी सम्मानित किया गया था.
प्रभु देवा ने साल 2020 में दूसरी पत्नी हिमानी सिंह से शादी की थी.करीब दो साल के बाद प्रभु देवा का घर बेटी के कदमों से रोशन हो उठा है. प्रभु देवा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वो काफी खुश है कि इस उम्र में पिता बने है.
प्रभु देवा ने अपनी बेटी के साथ ज्यादा समय बिताने के लिए अपने वर्क लोड को भी कम कर दिया था.ताकि कोई परेशानी न हो. बता दें कि प्रभु देवा पहले से ही तीन बेटों के पिता है.
यह भी पढ़े : जामुन कई बीमारियों के लिए है रामबाण…लेकिन इसके अधिक सेवन से बढ़ सकती हैं ये समस्याएं