किसानों को मिला सम्मान,लेकिन नही मिल पाया किसी भी योजना का लाभ

News Jungal Desk : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार जब से सत्ता में नआये तब से नई नई योजनायें निकाली जा रही हैं, कि किसानों की आय दोगुनी कर दी जायेगी . किसानों को मिलेगा सम्मान ,हर घर खुशहाली होगी .लेकिन मुखरबिन्दु से निकले बोल हवा में ही उड़ जाते हैं . कागज पर लिखी योजनायें सिर्फ कागज पर रह जाती हैं . जमीन पर कोई काम सजता और संवरता ही नही । कब किसान की आय दोगुनी होगी ,कब खुशहाल परिवार होगा । आज हम आपको बतायेंगे प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने कब कब कितनी योजनाएं किसानों के सम्मान में निकाली हैं ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार 2016 से जब से सत्ता में आयी है तब से लेकर केन्द और राज्य सरकारों ने मिलकर किसानों के लिए खूब योजनाएं निकाली हैं । लेकिन प्रधानमंत्री के मुखरबिन्दु से निकलीं योजनाओं का लाभ किसानों को मिल पाया हैं । देश में कितने किसानों को इन योजनाों का लाभ मिला हैं? ।

किसानों के लिए निकाली गईं योजनाएं

किसानो के लिए शुरू की गयी योजनाए

• प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
इस योजना का शुभारंभ 13 मई 2016 को मध्यप्रदेश के सेहोर किया गया था।
• पीएम किसान मानधन योजना :- 31 मई 2019
• किसान सम्मान निधि योजना :- February 2019
• पीएम किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नंबर
• प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सुधार
• फ्री सोलर पैनल योजना
• ऑपरेशन ग्रीन योजना
• मत्स्य सम्पदा योजना
• प्रधानमंत्री कुसुम योजना.

ये योजनाएं तो केन्द्र सरकार द्वारा सभी निकाली गईं योजनाएं है । लेकिन इन सभी योजनाओं का लाभ सच में किसान तक पहुंच रहा है या गुण दिखाकर ईंट मारने का काम सरकार कर रही है। 2016 से लेकर अब तक किसान कितना समृद्धि हो पाया है । कितनों को सोलर पैनल मिल पाया है , कितने घरों में सोलर की रौशनी चमके इसका ऑकड़ा आज तक सरकार ने दिया । इन सभी योजनाओं से किसान की आय कैसे दोगुनी हो रही है ।

बहुत से ऐसे किसान भाई हैं जो इन योजनाओं के बारे में जानते तक नही । पता ही नही कि इन योजनओं से उनकी आय दोगुनी होगी । लेकिन केन्द्र सरकार योजनाओं पर योजनाएं निकालती चली जा रही है . वास्तविकता तो ये है कि जमीन पर कोई दिखता ही नही है ।

यह भी पढ़े : CM YOGI ने किया मिशन शक्ति के 4,0 का शुभारंभ, महिला सशक्तिकरण रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *