News Jungal Media

घर पर खड़ी थी कार, fastag से कटे 90 रुपये, नहीं हुई कोई भी सुनवाई …

कानपुर के निवासी राहुल के साथ एक अजीब कारनामा हुआ है उनकी कार घर में कड़ी होने के बावजूद उनके खाते से 90 रुपये fastag के माध्यम से कट गए ।

fastag cut image showing car at home

News jungal desk: कानपुर के 117/1090 m block kakadeo के निवासी राहुल जैन के साथ एक अजीब कारनामा हुआ है , जी हां आपको बता दे की रात्रि करीब 11 : 35 बजे जब राहुल जैन अपने घर में आराम से सो रहे थे । तभी उनके फ़ोन में अचानक fastag से 90 रुपये नवाबगंज टोल प्लाजा से टैक्स कटने का मैसेज आया जिसके बाद राहुल हैरान हो गए क्युंकी उनकी कार उनके घर के बाहर ही खड़ी थी जिसके बावजूद उनके बैंक खाते से 90 रुपये कट गए थे जिसके बाद राहुल जैन ने इसकी जानकारी अपने फेसबुक अकाउंट में दाल दी है इसके साथ ही उन्होंने इससे जुड़े सभी स्क्रीनशॉट और उसी समय की कार की फोटो और विडियो भी दाल दिया है लेकिन इसके बाद भी इसपर कोई भी सुनवाई नही हुई है ।

ऐसी खबरों के लिए जुड़े रहिये News Jungal के साथ |

Exit mobile version