Youth Day: पिता है किसान, बेटे ने पहले ही प्रयास में पास की यूपीएससी परीक्षा, घर वाले बेहद खुश…

मुजफ्फगनर निवासी एक किसान के बेटे ने कामयाबी की ऐसी इबारत लिख दी कि शिवांश युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए हैं। शिवांश ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी में कामयाबी हासिल की है।

News jungal desk: मुजफ्फरनगर जनपद के चरथावल के एक साधारण किसान परिवार के बेटे शिवांश त्यागी ने दृढ़ इच्छा शक्ति और एकाग्रता की दम पर पहले प्रयास में ही यूपीएससी (यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन) में कामयाबी हासिल की है। आपको बता दें कि शिवांश को 437वीं रैंक मिली थी। 

कस्बे के मोहल्ला बाजार खुर्द निवासी रमणीक गौतम उर्फ शिवांश त्यागी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से एलएलबी की पढ़ाई भी की। उनके पिता नीरज किसान और माता रश्मि शिक्षिका है और बड़ी बहन आयुषि एमसीए करने के बाद गुरुग्राम में एक एमएनसी कंपनी में जॉब कर रही हैं।

एयरफोर्स की भी दी थी परीक्षा
शिवांश के कॅरिअर की कहानी बड़ी ही दिलचस्प है। उन्होने एमजी पब्लिक स्कूल से हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा पास की। एसडी कॉलेज से बीएससी परीक्षा में 61 प्रतिशत अंकों से सफल हुए थे। उसके बाद एयरफोर्स की परीक्षा पास तो कर ली, लेकिन मेडिकल में वह अनफिट हो गए। इसके बाद मन में विचार आया कि यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी की जाए।

उनका कहना है कि हर युवा कॅरिअर में बुलंदी पाने के लिए सहज होकर तैयारी करें। जिंदगी को बोझिल नहीं होने दें। ग्रामीण अंचलों से रोजाना बड़े शहरों में जाकर पढ़ना लड़कियों के लिए चुनौती है। वह चार साल रोज प्राइवेट बसों की भीड़ में सफर कर पढ़ने मुजफ्फरनगर जाते थे, लेकिन कभी हार नहीं मानी।

Read also: जिंदगी से परेशान होकर युवक ने मालगाड़ी के आगे कूदकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top